कानपुर: माहवारी के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. सैनेटरी पैड के महंगे खर्च से बचने के लिए अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कई पारंपरिक तरीके अपनाती हैं. इससे कैंसर जैसी भयावह बीमारियां की गिरफ्त में आ जाती हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी माइल्ड केयर ने गायनोकप नाम से मेंस्ट्रूअल कप तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि इसका उपयोग पांच साल तक किया जा सकता है. मेंस्ट्रूअल कप को नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से स्वीकृति मिल गई है.
मेरठ के गांव में 700 महिलाओं ने बनाई पैड्स से दूरी: माइल्ड केयर के फाउंडर संदीप व्यास ने बताया कि पिछले साल कंपनी ने मेरठ के अमीनाबाद में बड़ा गांव पहुंचकर महिलाओं से संवाद किया था. उन्हें गायनोकॉप की जानकारी देने के साथ ही उसके लाभ बताए गए. जब महिलाओं ने गायनोकॉप का उपयोग शुरू किया तो उन्हें सफल व सार्थक परिणाम मिले. गायनोकॉप की लागत महज 300 रुपये है. इसे पांच साल तक बदलना नहीं होता. केवल 12 घंटे तक ऊपयोग के बाद धोकर फिर से यूज कर सकते हैं. कंपनी का आंकलन था कि एक महिला को पैड्स के लिए पूरे साल भर में औसतन 15 हजार रुपये खर्च करने होते हैं.