बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में कोसी नदी का कटाव जारी, कई एकड़ जमीन हुई नदी में विलीन - Flood in Bihar - FLOOD IN BIHAR

Erosion in Kosi river मधेपुरा में बाढ़ भयानक रूप लेता जा रहा है. लगातार हो रहे कटाव से स्थानीय किसान सहित आम लोग काफी भयभीत हैं. बाढ़ और कटाव के इस दोहरे संकट ने लोगों के मन में गहरी चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन की तत्परता और चौकसी से कुछ राहत की उम्मीद तो है, लेकिन कोसी नदी का रौद्र रूप कब थमेगा, यह सवाल अभी भी सबके मन में बना हुआ है. पढ़ें, विस्तार से.

मधेपुरा में कटाव.
मधेपुरा में कटाव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 3:30 PM IST

मधेपुरा में कटाव. (ETV Bharat)

मधेपुराः कुछ ही दिनों पहले तक बिहार के लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे, मॉनसून की बेताबी से राह देख रहे थे. लेकिन अब, जब मॉनसून ने अपनी झोली खोल दी है, तो राहत के बदले नई मुसीबत ने दस्तक दी है. कुछ दिनों में ही हुई अतिवृष्टि ने बाढ़ का ऐसा तांडव मचाया कि लोगों की जिंदगी एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गई है. बाढ़ के पानी में डूबते घर, बहते खेत और बर्बाद होती फसलें, लोगों की परेशानियों की नई कहानी बयां कर रही हैं.

कटाव से गांव पर खतरा: मधेपुरा में भी लोग इस नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं. मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत बेलौरा घाट स्थित अमनी गांव से कुछ ही दूरी पर कोसी नदी के कटाव की चपेट में आने से कई एकड़ जमीन नदी में विलीन हो गयी है. लगातार हो रहे कटाव से स्थानीय किसान सहित आम लोग काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों की माने तो कोसी नदी लगातार खेतिहर जमीन को अपने आगोश में लेती जा रही है लगातार हो रहे कटाव से गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है.

दहशत का माहौलः कोसी नदी के महज कुछ ही दूरी पर बसे अमनी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. डीएम विजय प्रकाश मीना के निर्देशन में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीएम एसजेड हसन लगातार कटाव स्थल का दौरा भी कर रहे हैं. इतना हीं नहीं बाढ़ नियंत्रण कोपरिया डिविजन के द्वारा कटाव से बचाव हेतु कार्य जारी है.

"कोसी नदी में कटाव जारी है, लेकिन इसके रोकथाम हेतु बाढ़ नियंत्रण कोपरिया डिविजन के द्वारा कटाव से बचाव हेतु कार्य करवाया जा रहा है. कटाव स्थल पर संवेदक को कई निर्देश भी जारी किया गया है. बहुत जल्द कटाव से बचाव कर लिया जाएगा."- एसजेड हसन, एसडीएम

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details