मधेपुराः कुछ ही दिनों पहले तक बिहार के लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे, मॉनसून की बेताबी से राह देख रहे थे. लेकिन अब, जब मॉनसून ने अपनी झोली खोल दी है, तो राहत के बदले नई मुसीबत ने दस्तक दी है. कुछ दिनों में ही हुई अतिवृष्टि ने बाढ़ का ऐसा तांडव मचाया कि लोगों की जिंदगी एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गई है. बाढ़ के पानी में डूबते घर, बहते खेत और बर्बाद होती फसलें, लोगों की परेशानियों की नई कहानी बयां कर रही हैं.
कटाव से गांव पर खतरा: मधेपुरा में भी लोग इस नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं. मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत बेलौरा घाट स्थित अमनी गांव से कुछ ही दूरी पर कोसी नदी के कटाव की चपेट में आने से कई एकड़ जमीन नदी में विलीन हो गयी है. लगातार हो रहे कटाव से स्थानीय किसान सहित आम लोग काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों की माने तो कोसी नदी लगातार खेतिहर जमीन को अपने आगोश में लेती जा रही है लगातार हो रहे कटाव से गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है.