पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है. बिहार झारखंड से आरोपियों के गिरफ्तारी भी हुई है, आरोपियों को रिमांड पर लेकर साक्ष्य इकट्ठा करने की तैयारी है और रिमांड को लेकर स्वीकृति भी मिल गई है.
आज से 2 दिनों की रिमांड पर आरोपीःजांच एजेंसी ने आरोपी विशाल कुमार चौरसिया, अभिषेक और विक्की को रिमांड पर लेने के लिए आर्थिक अपराध ईकाई ने कोर्ट से अनुरोध किया था. कोर्ट ने दो दिनों के रिमांड की स्वीकृति दे दी है. 21 मार्च से आरोपियों से पूछताछ शुरू की जाएगी. 2 दिन तक आरोपी पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे.
कड़ी पूछताछ करेगी आर्थिक अपराध इकाईः जांच एजेंसी आरोपियों से यह पूछताछ करेगी कि कोलकाता के जिस प्रेस में प्रश्न पत्र छपते थे, उसके बारे में उन्हें जानकारी कैसे मिली. इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान से भी प्रमाण इकट्ठे किए जा रहे हैं.