राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ईओ-आरओ पेपर लीक: 16 आरोपियों को एसओजी ने किया कोर्ट में पेश, एक रिमांड पर, 15 को भेजा जेल - EO RO PAPER LEAK

ईओ आरओ पेपर लीक मामले में जयपुर में एसओजी ने 16 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिनमें से 15 को जेल भेज दिया गया.

EO RO paper leak
ईओ—आरओ पेपर लीक: 16 आरोपियों को एसओजी ने किया कोर्ट में पेश (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 7:37 PM IST

जयपुर:स्वायत्त शासन विभाग की अधिशासी अधिकारी और राजस्व अधिकारी भर्ती के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 16 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर एसओजी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर 15 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अमीलाल को एसओजी ने फिर से रिमांड पर लिया है. जिन 16 आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है, उनमें ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग के तुलछाराम और पौरव कालेर भी शामिल हैं.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने 20 अक्टूबर को ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और नकल का खुलासा करते हुए 11 अभ्यर्थियों और पेपर लीक गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद नकल गैंग में शामिल पौरव कालेर को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया था. पहले इन सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया था. इनमें से 16 आरोपियों को एक बार फिर चार दिन के रिमांड पर लिया गया था. यह रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को 16 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 15 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेजने के आदेश दिए हैं, जबकि अमीलाल को फिर से रिमांड पर सौंपा गया है.

पढ़ें: ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सरकार को चेतावनी- जल्द परिणाम जारी नहीं किया तो उग्र होगा आंदोलन

नकल करने वाले 11 अभ्यर्थियों को दबोचा:ईओ-आरओ पेपर लीक मामले में एसओजी ने रतनगढ़ (चूरू) निवासी बबिता जाट, जसरासर (बीकानेर) निवासी बबिता विश्नोई, नागौर के कुचेरा निवासी रामसिंह जाट, खजवाना (नागौर) निवासी ओमप्रकाश, खाजूवाला (बीकानेर) निवासी राजराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, तेजरासर (बीकानेर) निवासी ओमप्रकश जाट, बीकानेर निवासी प्रेमचंद ज्याणी, खजवाना (नागौर) निवासी सुनील जाखड़, बीकानेर निवासी अमीलाल विश्नोई, बीकानेर निवासी अनिल सारण और बनाड़ (जोधपुर) निवासी भावना कालेर को नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

मुख्य सरगना तुलछाराम सहित सात गिरफ्तार:पेपर लीक और नकल गिरोह के सरगना तुलछाराम कालेर को एसओजी ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. वहीं, बीकानेर की मूल निवासी और अभी जयपुर के महेश नगर में रह रही निरमा मंडा, कुचेरा (नागौर) निवासी रामलाल जाट, बीकानेर निवासी कमलकांत तिवाड़ी, खेण (नागौर) निवासी लिलिपाल इनाणिया और जांगलू (बीकानेर) निवासी सुनील धायल को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया गया. पौरव कालेर को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details