दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जू में बच्चों की एंट्री फ्री, वाइल्ड लाइफ वीक पर शानदार पहल - DELHI ZOO WILD LIFE WEEK - DELHI ZOO WILD LIFE WEEK

दिल्ली जू में 8 अक्टूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक मनाया जा रहा है. इसके तहत 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री है.

दिल्ली जू में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्डलाइफ वीक
दिल्ली जू में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्डलाइफ वीक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 4:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वाइल्ड लाइफ वीक यानी वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत 8 अक्टूबर तक दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 12 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए एंट्री फ्री की गई है. ताकि बच्चे जूलॉजिकल पार्क जाकर जानवरों और पक्षियों के साथ प्रकृति को जान सकें. दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे जू पहुंच रहे हैं. ज़ू प्रशासन की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जिससे बच्चे जानवरों, पक्षियों व प्रकृति के बारे में अच्छे से जान सकें.

हर साल 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. नेशनल जूलॉजिकल पॉर्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि इस बार सह अस्तित्व के साथ वन्य जीव संरक्षण की थीम पर वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. छोटे बच्चों को वाइल्ड लाइफ से ज्यादा लगाव होता है.

12 साल तक के बच्चों की 8 अक्टूबर तक एंट्री फ्री:वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत 8 अक्टूबर तक 12 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एंट्री फ्री है. दिल्ली जू में 5 से 12 साल तक के उम्र के बच्चों के लिए भारतीय नागरिक होने पर 40 रुपये का टिकट है. जबकि, विदेशी नागरिक होने पर 200 रुपये का टिकट है. सार्क देश के 5 से 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फीस 100 रुपये हैं. वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत बच्चों की एंट्री फ्री की गई है, जिससे वह दिल्ली जू आकर जानवरों पक्षियों व प्रकृति के बारे में जान सकें.

"बच्चे दिल्ली जू आ रहे हैं. वाइल्ड लाइफ सप्ताह के तहत रोजाना एक जानवर को फोकस करते हुए कीपर टॉक कराया जाता है. इसमें जानवर के कीपर बच्चों को उसे जानवर के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं." -डॉ. संजीत कुमार, डायरेक्टर, दिल्ली जू

प्रतियोगिताओं के जरिए सीख रहे बच्चे:वाइल्ड लाइफ वीक के तहत दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इनके जरिए भी बच्चे जानवरों पक्षियों व प्रकृति के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल करते हैं. दिव्यांग बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी गई है . इसके अलावा कुछ बौद्धिक प्रतियोगिता जैसे डिबेट, क्विज विभिन्न वर्गों में रखी गई है. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है.

खुद सीख और दूसरों को सिखा रहे हैं:जू के डायरेक्टर डॉक्टर संजीत कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले दिल्ली जू में जू वालंटियर प्रोग्राम शुरू किया गया था. इसके तहत लोगों ने आवेदन किया था. यह लोग भी प्रोग्राम के तहत जानवरों और पक्षियों के बारे में बहुत कुछ सीख रहे हैं और दूसरों को सिखा भी रहे हैं. बता दें, दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक जानवरों पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. 176 एकड़ में फैला दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क बेहद हरा भरा पार्क है. यहां पर 84 से अधिक प्रजाति के पशु पक्षियों को संरक्षित किया गया है.

ये भी पढ़ें :अगर आप भी बाघों और चिड़ियों पर करना चाहते हैं रिसर्च, तो आइए दिल्ली चिड़ियाघर

ये भी पढ़ें :हिमालय से दिल्ली जू पहुंचे पेंटेड स्टार्क बने पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details