नई दिल्ली:दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वाइल्ड लाइफ वीक यानी वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत 8 अक्टूबर तक दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 12 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए एंट्री फ्री की गई है. ताकि बच्चे जूलॉजिकल पार्क जाकर जानवरों और पक्षियों के साथ प्रकृति को जान सकें. दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे जू पहुंच रहे हैं. ज़ू प्रशासन की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जिससे बच्चे जानवरों, पक्षियों व प्रकृति के बारे में अच्छे से जान सकें.
हर साल 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. नेशनल जूलॉजिकल पॉर्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि इस बार सह अस्तित्व के साथ वन्य जीव संरक्षण की थीम पर वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. छोटे बच्चों को वाइल्ड लाइफ से ज्यादा लगाव होता है.
12 साल तक के बच्चों की 8 अक्टूबर तक एंट्री फ्री:वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत 8 अक्टूबर तक 12 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एंट्री फ्री है. दिल्ली जू में 5 से 12 साल तक के उम्र के बच्चों के लिए भारतीय नागरिक होने पर 40 रुपये का टिकट है. जबकि, विदेशी नागरिक होने पर 200 रुपये का टिकट है. सार्क देश के 5 से 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फीस 100 रुपये हैं. वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत बच्चों की एंट्री फ्री की गई है, जिससे वह दिल्ली जू आकर जानवरों पक्षियों व प्रकृति के बारे में जान सकें.
"बच्चे दिल्ली जू आ रहे हैं. वाइल्ड लाइफ सप्ताह के तहत रोजाना एक जानवर को फोकस करते हुए कीपर टॉक कराया जाता है. इसमें जानवर के कीपर बच्चों को उसे जानवर के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं." -डॉ. संजीत कुमार, डायरेक्टर, दिल्ली जू