लखनऊ :प्रदेश में आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 (यूपीआईटीएस- 2024) का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. माना जा रहा है कि यह आयोजन पारंपरिक उद्यमियों के लिए 'वैश्विक महाकुंभ' साबित होगा. इसके लिए वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी आदि मंडलों के 270 से अधिक स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों के उद्यमियों ने विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अन्य मंडलों में भी पंजीकरण की प्रक्रिया सतत चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्यमी हथकरघा, टेराकोटा, हस्तशिल्प, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, एमएसएमई, ओडीओपी समेत विभिन्न श्रेणियों के उद्यमों का संचालन कर रहे हैं, जो इस आयोजन में भागीदारी करेंगे.
उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया है कि इसके तहत आगरा मंडल के 134 हस्तशिल्प, नए निर्यातक और महिला उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें आगरा से 51, मथुरा से 23, फिरोजाबाद से 56, मैनपुरी से 04 शामिल हैं. इनमें आगरा से डावर फुटवेयर, गुप्ता ओवरसीज, स्टोनमैन आदि के निर्यातक शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि ब्रज क्षेत्र के पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट और आधुनिक उत्पादों को आयोजन के माध्यम से बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाएगा. इसी प्रकार गोरखपुर से ओडीओपी के पांच, एमएसएमई के छह और निर्यातक श्रेणी के दो उद्यमियों के पंजीकरण कराए जा चुके हैं. वहीं कुशीनगर जिले से ओडीओपी और एमएसएमई समेत कुल चार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि महराजगंज में पांच और देवरिया में तीन उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
यूपीआईटीएस 2024 में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी मंडल के 44 हस्तशिल्पी, नए निर्यातक और महिला उद्यमी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, चंदौली जौनपुर और गाज़ीपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के बीस उद्यमी हिस्सा लेंगे. वहीं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, जिनमें लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, दरी, बेवरेज, मेडिकल प्रोडक्ट्स बायो फ़र्टिलाइज़र,मसाला नूडल्स व बनारसी सिल्क उद्योग आदि शामिल हैं, से जुड़े 16 उद्यमी भी प्रतिभाग करेंगे. बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े आठ नए निर्यातक समेत कुल 44 उद्यमी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.