बोकारो: जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, चास, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, नावाडीह और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कसमार को उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया है. इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी. इन स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन 3 मार्च तक किए जा सकते हैं. इस तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बच्चों का चयन कक्षा 9वीं में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 11वीं कक्षा में एडमिशन मैट्रिक रिजल्ट के आधार पर होगा.
विद्यार्थियों की उमड़ रही भीड़
बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. रामरुद्र स्कूल में दो दिन में 200 से अधिक नि:शुल्क फॉर्म बांटे जा चुके हैं. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, नावाडीह में 80 और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में 25 बच्चों का नामांकन होगा. वहीं जिला रामरुद्र सह उत्कृष्ट विद्यालय चास में कक्षा 9 के 240 बच्चों का नामांकन होगा, जबकि 11वीं कला में 60, वाणिज्य में 60 एवं विज्ञान में 120 बच्चों का नामांकन होगा. इसके लिए अलग से तिथि प्रकाशित की जायेगी.
11वीं में नामांकन की तिथि निर्धारित नहीं