देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. देवघर एससी रिजर्व सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होगा. वहीं चुनाव को लेकर देवघर के मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है.
देवघर के मतदाताओं ने अपनी-अपनी प्राथमिकता और मुद्दों को लेकर इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट देने का निर्णय लिया है. ईटीवी भारत की टीम ने देवघर के कई मतदाताओं से बात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की है. जिसमें ज्यादातर वोटर्स ने विकास और बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा माना है.
'बेरोजगारी के मुद्दे पर करेंगे वोट'
देवघर के रहने वाले युवा आदर्श कुमार बताते हैं कि उनके विधानसभा में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि वह इस बार के चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट देंगे. आदर्श कुमार ने कहा कि जिसके पास बेरोजगारी की समस्या खत्म करने का विजन होगा वह अपना वोट उसी प्रत्याशी को देंगे.
'बेरोजगारी होगा चुनाव में मुख्य मुद्दा'
वहीं देवघर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले युवा फैजान अहमद भी चुनाव में बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा मानते हैं. उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगारी को समाप्त कर दिया जाए तो युवा जुर्म और अपराध की दुनिया से भी दूर हो जाएंगे. लोगों के पास रोजगार नहीं है इसलिए युवा अपराध की ओर रूख करते हैं.
'किसानों के मुद्दे पर करेंगे वोट'