राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैसे तैयार होंगे इंजीनियर ! एक परिसर में संचालित हो रहे दो इंजीनियरिंग कॉलेज, 7 साल से भवन का इंतजार - Engineers Day 2024 - ENGINEERS DAY 2024

Engineers Day भरतपुर में एक ही परिसर में भरतपुर और करौली जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं. करौली के कॉलेज की करीब 95% और भरतपुर के कॉलेज की करीब 59 फीसदी सीट खाली पड़ी हैं.

Engineers Day 2024
एक परिसर में संचालित हो रहे दो इंजीनियरिंग कॉलेज (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 6:32 AM IST

भरतपुर और करौली इंजीनियरिंग कॉलेज (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर :भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर डे मनाया जाता है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक समय था जब सीटों के लिए मारामारी हुआ करती थी, लेकिन बढ़ते कॉलेजों के कारण अब सीटें काफी हैं. हालात यह है कि कई कॉलेजों में सीटें खाली पड़ी हुई हैं. वहीं, भरतपुर की बात करें तो यहां एक ही परिसर में भरतपुर और करौली जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं. करौली के इंजीनियरिंग कॉलेज को बीते 7 साल से खुद का भवन तैयार कराने के लिए फंड तक नसीब नहीं हुआ है. इतना ही नहीं करौली के कॉलेज की करीब 95% और भरतपुर के कॉलेज की करीब 59 फीसदी सीट खाली पड़ी हैं. विद्यार्थी इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए रुचि ही नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में देश के लिए योग्य इंजीनियर कैसे तैयार हो सकेंगे?.

7 साल से उधारी के भवन में कॉलेज :भरतपुर और करौली इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में भरतपुर और करौली जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हैं. करौली का कॉलेज वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ था. करौली के कॉलेज को भूमि तो आवंटित कर दी गई है, लेकिन भवन निर्माण के लिए अभी तक फंड नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से यह कॉलेज बीते 7 साल से भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में ही संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-युवाओं का इंजीनियरिंग से मोहभंग: भरतपुर और करौली इंजीनियरिंग कॉलेज की 90 प्रतिशत सीटें रिक्त

स्कूल से भी पीछे करौली इंजीनियरिंग कॉलेज :करौली कॉलेज को वर्ष 2017 से 2021 तक 300 सीट पर एक भी प्रवेश नहीं मिल पाया. ये सीट चार साल तक रिक्त रहीं, जबकि वर्ष 2024 के सत्र में 300 सीटों पर महज 16 प्रवेश मिल सके, यानी कॉलेज की करीब 95 फीसदी सीट रिक्त पड़ी हैं. इतना ही नहीं वर्ष 2022-23 में 11 और 2023-24 में सिर्फ 16 छात्रों ने प्रवेश लिया. देखा जाए तो इस कॉलेज से ज्यादा प्रवेश तो प्राथमिक स्कूलों में मिल जाते हैं.

भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के हालात भी कुछ खास नहीं हैं. कॉलेज के बीते तीन साल के प्रवेश के आंकड़े भी मायूस करने वाले हैं. प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 के सत्र में भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 300 सीटों पर महज 124 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. करीब 59% सीटें रिक्त रह गई हैं. इससे पहले वर्ष 2022-23 में 102 और 2023-24 में सिर्फ 117 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. बीते तीन साल में कॉलेज को 50 फीसदी विद्यार्थी भी नहीं मिल पाए.

इसे भी पढ़ें-अब भरतपुर, अजमेर और बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज कहलाएंगे राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्मशिला में होगा जनता की समस्या का समाधान - Rajasthan Budget 2024

इसलिए कम हुए प्रवेश :डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में बीते वर्षों में तेजी से इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं. पहले प्रदेश में सिर्फ 5 इंजीनियरिंग कॉलेज थे. प्राइवेट कॉलेज एक भी नहीं था, लेकिन अब राजस्थान में 12 सरकारी कॉलेज और 100 से अधिक प्राइवेट कॉलेज खुल गए हैं. इसलिए डिमांड और सप्लाई वाली बात है. ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने की वजह से सीट खाली छूट रही हैं.

ऐसे बनाएं बेहतर :डॉ गुप्ता ने बताया कि इन कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए. साथ ही अच्छी फैकल्टी की भर्ती की जाए. विद्यार्थियों के लिए और बेहतर टेक्नोलॉजी वाले पाठ्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए. साथ ही ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू की जाएं. पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार दिलवाकर इन कॉलेजों को और बेहतर बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details