राजाखेड़ा बाजार से हटाया अतिक्रमण राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने और सुगम आवागमन मुहैया कराने के लिए बुधवार को पालिका प्रशासन नींद से जागा. स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के आदेश पर राजाखेड़ा तहसीलदार और कार्यवाहक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी टिकेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें पालिका की टीम जेसीबी और ट्रैक्टरों के साथ बाजार में पहुंची जहां से दुकानों के सामने रोड पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया.
हालांकि पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान की भनक लगने पर कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपने सामान को हटा लिया, लेकिन जिन दुकानों के सामने रोड पर अतिक्रमण पाया गया, उन्हें पालिका की टीम ने जेसीबी की मदद से हटाने की कार्रवाई की है. कार्रवाई को लेकर राजाखेड़ा तहसीलदार और कार्यवाहक ईओ टिकेंद्र सिंह ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के आदेश पर राजाखेड़ा में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण ना करने की अपील की गई है. अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान कस्बे में लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें:आगरा रोड क्लोवर लीफ के निर्माण के आड़े आ रहे अतिक्रमण पर चला 'पीला पंजा' - JDA BULLDOZED ENCROACHMENT
पालिका की टीम को दुकानदारों ने सुनाई खरी-खोटी: बुधवार को जैसे ही नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, तो लोगों में हड़कम्प मच गया. दुकानदारों ने बाजार में ग्राहकों और व्यापारियों के लिए कोई भी शौचालय ना होने को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई. व्यापारियों ने कहा की बाजार में कोई भी शौचालय ना होने के कारण ग्राहकों के साथ व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों को मजबूरी में खुले में पेशाब करना पड़ता है, जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा-तहसीलदार की रिपोर्ट के बावजूद 20 साल में भी क्यों नहीं हटाया अतिक्रमण? - HC Questioned UIT Secretary
दुकानदारों ने पालिका की टीम से किए सवाल-जवाब:दुकानदारों का आरोप है कि राजाखेड़ा का बाजार अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र से लगा हुआ है. ऐसे में बाजार आने के लिए लोग दुपहिया वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाजार में कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्राहक अपने वाहनों को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं. ऐसे में उन्हें पालिका के अभियान का खामियाजा उठाना पड़ेगा.
पढ़ें:अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, प्रमुख रास्ते एवं चौराहों पर चला पीला पंजा - Encroachments Removed In Dholpur
उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे कि रोड पर दो या तीन फीट की पट्टी डालकर वाहनों के खड़े होने के लिए जगह चिन्हित की जाए. जिससे ग्राहकों के साथ व्यापारियों को भी सहूलियत मिले. इस दौरान तहसीलदार व कार्यवाहक ईओ टिकेंद्र सिंह के साथ मोहर सिंह, संजय, गोपाल, विजय सिंह उर्फ बॉबी, अविनाश तोमर, राजेंद्र सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे.
यहां भी चला पीला पंजा:धौलपुर के गुलाब बाग चौराहे से लेकर संतर रोड तक बुलडोजर चला कर नगर परिषद ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया और सामान भी जब्त किया. कार्रवाई के दौरान एकीकृत पार्क की दीवार से लगी अस्थाई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन पक्की दुकानों को ध्वस्त नहीं किया गया. जिससे अन्य दुकानदारों में कार्रवाई को लेकर रोष व्याप्त हैं. जैसे ही परिषद की टीम पहुंची, कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने सामान को हटा लिया. लेकिन अधिकांश अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के सहयोग से पुलिस और प्रशासन ने हटाया गया.
पैलेस रोड पर भार्गव वाटिका के पास अतिक्रमण पर पीला पंजा नहीं चलाया गया. इसके बाद चूड़ी बाजार, सब्जी मंडी, धूलकोट रोड मोड़, तोप तिराहा, संतर रोड पर दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. धौलपुर नगर परिषद के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को गुलाब बाग चौराहे तक पीला पंजा चला कर अतिक्रमण हटाया गया. दुकानदारों ने दुकानों के सामने टीनशैड और अस्थाई दुकान लगाकर मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह से जद में ले लिया था.