झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण की जद में रिम्स! आवासीय परिसर की दीवार तोड़ निजी होटल मालिक ने बना दिया गेट, चिकित्सकों ने जताई आपत्ति - Encroachment of RIMS premises - ENCROACHMENT OF RIMS PREMISES

Encroachment of RIMS residential premises. रांची में रिम्स अस्पताल के आवासीय परिसर का अतिक्रमण हो रहा है. एक निजी होटल संचालक ने अस्पताल के आवासीय परिसर की दीवार तोड़ दी है. इसको लेकर डॉक्टर्स कॉलोनी में रह रहे चिकित्सकों ने जताई आपत्ति है. वहीं प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की बात कही गयी है.

Encroachment of RIMS residential premises of hospital in Ranchi
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 5:42 PM IST

Updated : May 14, 2024, 8:46 PM IST

रिम्स के आवासीय परिसर का अतिक्रमण (ETV Bharat)

रांची: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स इन दिनों अतिक्रमण की समस्या झेल रहा है. अब रिम्स परिसर में अतिक्रमण चरम पर पहुंच गया है. अस्पताल कैंपस में बने डॉक्टर्स के लिए आवासीय परिसर में एक निजी होटल के संचालक ने अपने निजी लाभ के लिए सरकारी दीवार को तोड़ दिया है.

इसको लेकर आवासीय परिसर में रह रहे चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. रिम्स परिसर में रह रहे डॉक्टरों ने कहा कि जिस तरह से पूरे कैंपस में अतिक्रमण बढ़ रहा है. ये डॉक्टरों और उनके घरों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है. रिम्स परिसर में होटल मालिक के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है. इसको लेकर रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है. यह पूरे अस्पताल परिसर और यहां के मरीजों के लिए परेशानी की बात है.

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने चिंता जताते हुए कहा कि आए दिन लोग अपनी सुविधा के लिए रिम्स परिसर से होते हुए रास्ता खोल लेते हैं. ऐसे में कभी हॉस्टल के पीछे से दीवार तोड़कर मेन रोड तक पहुंचने का रास्ता बना लेते हैं. इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर तक जाने वाले रास्ते में ठेला खोमचे वाले लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण आए दिन एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में आने-जाने में दिक्कतें होती हैं.

डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से आवासीय परिसर को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यह सरकारी धन और सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण का सीधा मामला बनता है. इसको लेकर रिम्स के संपदा अधिकारी मामला दर्ज कराएंगे और संबंधित लोगों के द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को रोकने की दिशा में ठोस पहल करेंगे. उन्होंने बताया कि रिम्स की तरफ से सुरक्षा गार्ड के मौके पर पहुंचे हैं और अतिक्रमण को रूकवाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- JNAC के अतिक्रमण हटाओ अभियान का बिष्टुपुर डायग्नल रोड में जोरदार विरोध, व्यापारियों पर चली लाठियां - JNAC encroachment removal campaign

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, बाई पास के सर्विस रोड पर स्थित गैरजों को कराया गया खाली

इसे भी पढ़ें- तालाब को भरकर भू-माफियाओं ने बना दिया सड़क, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

Last Updated : May 14, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details