ग्वालियर।छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुडेम में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ तीन जवान शहीद हो गए. जिसमें शहीद हुए एक जवान पवन भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार ग्वालियर में रहता है. परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो मातम पसर गया. शहीद की पत्नी और माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. राजनेता और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिलती ही वे भी शहीद के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बुधवार को शहीद का पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंचने वाला है.
सीआरपीएफ कैंप पर हमला
बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके टेकलगुडेम में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में 3 जवान शहीद हो गए. इसमें भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन थाना क्षेत्र के कुपावली गांव के रहने वाले रामकुमार सिंह भदोरिया के बेटे पवन कुमार भदौरिया भी शहीद हो गए. शहीद पवन भदौरिया अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. इनकी शादी साल 2018 में हुई थी. शहीद पवन कुमार की 2 साल की एक बेटी भी है. जब इसकी सूचना पत्नी को मिली तो वह भी बेसुध हो गईं.