मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सलियों से मुठभेड़ में चंबल का लाड़ला शहीद, आज ग्वालियर पहुंच सकता है पार्थिव शरीर

CRPF encounter with Naxalites : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में चंबल का जवान पवन कुमार भदौरिया शहीद हो गए. ये सूचना पाकर पूरा इलाका गम में डूब गया. आज शहीद का पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंचेगा.

encounter with Naxalites chhatisgarh
नक्सलियों से मुठभेड़ में चंबल का लाड़ला शहीद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 2:08 PM IST

ग्वालियर।छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुडेम में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ तीन जवान शहीद हो गए. जिसमें शहीद हुए एक जवान पवन भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार ग्वालियर में रहता है. परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो मातम पसर गया. शहीद की पत्नी और माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. राजनेता और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिलती ही वे भी शहीद के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बुधवार को शहीद का पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंचने वाला है.

सीआरपीएफ कैंप पर हमला

बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके टेकलगुडेम में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में 3 जवान शहीद हो गए. इसमें भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन थाना क्षेत्र के कुपावली गांव के रहने वाले रामकुमार सिंह भदोरिया के बेटे पवन कुमार भदौरिया भी शहीद हो गए. शहीद पवन भदौरिया अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. इनकी शादी साल 2018 में हुई थी. शहीद पवन कुमार की 2 साल की एक बेटी भी है. जब इसकी सूचना पत्नी को मिली तो वह भी बेसुध हो गईं.

ये खबरें भी पढ़े...

राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

पिता का कहना है कि रोज शाम को बेटे का फोन आता था और हाल-चाल पूछता था. कल सुबह भी बेटे से बात हुई, लेकिन अचानक इस खबर को सुनकर परिवार पूरी तरह बेसुध हो गया है. शहीद जवान पवन भदोरिया का परिवार मोती झील पर रहता है. शहीद का पार्थिव शरीर आज ग्वालियर पहुंचने वाला है, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जब इसकी सूचना ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को मिली तो वह शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details