उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर और आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा - ENCOUNTER IN UP

एनकाउंटर की फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

आगरा और फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़.
आगरा और फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 1:43 PM IST

फतेहपुर/आगरा :फतेहपुर और आगरा पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों का इलाज कराया जा रहा है.

फतेहपुर में थाना खागा क्षेत्र में टिकारी मोड़ बदहग्राम टिकारी के पास दो शातिर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर अपनी कार चढ़ाने का प्रयास किया था. हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को दबोच लिया गया है. इनमें एक अंतरजनपदीय बदमाश इरशाद व 25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित था. दूसरा अभियुक्त नौशाद कुंजड़ा शातिर किस्म का अपराधी है. दोनों ही अभियुक्तों पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं और उनके खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं.


एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु फतेहपुर टिकारी मोड़ के पास बहदग्राम टिकारी थाना खागा पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक कार से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. फायरिंग में अभियुक्त मोहम्मद इरशाद बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज हेतु सीएचसी हरदो ले जाया गया. वहीं, अभियुक्त नौसाद कुंजड़ा पुत्र जुल्फिकार निवासी कुवंरपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

आगरा में लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तारःशमसाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब एक बजे शमसाबाद- इरादतनगर बाईपास पर पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने घेराबंदी करके घायल बदमाश दबोच​ लिया. ​बदमाश ने बीते दिनों सहकारी समिति के सचिव से 2.70 लाख रुपये लूट की थी.

शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे गश्त के दौरान ये सूचना मिली थी कि बाइक से एक संदिग्ध युवक आ रहा है. शमशाबाद थाना पुलिस ने बाइकसवार की घेराबंदी की थी. एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में चेकिंग के दौरान एक बाइकसवार को रुकने का इशारा किया गया. इस पर बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. बदमाश का नाम पुष्पेंद्र चौहान उर्फ भोला (27) पुत्र नत्थीलाल उर्फ विजेंद्र सिंह निवासी फरैयापुरा (बाह) है. पुष्पेंद्र के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस मिला है. साथ ही उससे 45 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. आरोपी से पूछताछ करके उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में एनकाउंटर के नए नियम; मुठभेड़ और जांच अब अलग-अलग थानों की पुलिस करेगी, पढ़िए-SOP में क्या क्या? - UP POLICE ENCOUNTER GUIDELINE

यह भी पढ़ें : यूपी में एनकाउंटर में हर महीने ढेर हुए 3 अपराधी, अब तक 210... - SEVEN AND HALF YEARS OF YOGI

ABOUT THE AUTHOR

...view details