सहरसा:बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से फायरिंग हुई इसमें एक इनामी कुख्यात अपराधी अमित पासवान जख्मी हो गया है. उसके बांह में गोली लगी है. सहरसा पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. इधर, मुठभेड़ की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.
अपराधी कर रहा था लूटपाट: दरअसल, घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बीरगांव के समीप पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी अमित पासवान अपने सहयोगी के साथ रोड नंबर 17 पर सड़क पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और इलाके को घेर लिया. दोनों अपराधियों ने पहले भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी फरार:बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग किया. इसमें एक गोली सीधे अमित पासवान को लगी. गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गया. पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक दूसरा अपराधी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी को सीएचसी महिषी में भर्ती कराया फिर वहां से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
अमित पासवान पर दो दर्ज केस दर्ज: पुलिस की मानें तो अमित पासवान पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं मधेपुरा पुलिस के द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस अपराधी के द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में जुटी है. इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं.
"अपराधी अमित पासवान की आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसपर विभिन्न थानों में कुल 30 मामले दर्ज है. मधेपुरा जिला का वह 50 हजार का इनामी भी है."-हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा