बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर, वांटेड अपराधी को लगी गोली - Muzaffarpur Encounter - MUZAFFARPUR ENCOUNTER

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. वो जख्मी हालत में है. वहीं एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली है. इनसे लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है-

Etv Bharat
मुजफ्फरपुर में पुलिस अपराधी मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 12:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है. दोनों ओर से हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. मामला पियर थाना क्षेत्र के पिलखी हरपुर बांध चौक के पास शुक्रवार देर रात की है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं, एक अन्य अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया.

मुजफ्फरपुर में पुलिस अपराधी मुठभेड़: अपराधी की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे SKMCH रेफर कर दिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ये शातिर अपराधी जिले के सिवाईपट्टी की टेंगरारी पंचायत के धपहर गांव का रहने वाला मिथुन सहनी है. उसके एक साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार भी किया है. मिथुन सहनी मीनापुर और अहियापुर इलाके में दो हत्या और अलग-अलग थानों में एक दर्जन लूट व छिनतई में वांटेड था. चार साल पहले हत्या के केस में जेल गया था. जमानत पर छूटने के बाद घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

दोनों ओर से हुई फायरिंग : उसके पियर इलाके में पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. अपने को घिरता देख मिथुन ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली मिथुन के पैर में लगी. पुलिस ने मिथुन की लोडेड पिस्टल और पांच खोखा जब्त किया है.

''पिलखी हरपुर में बदमाशों ने पुलिस वाहन पर गोलीबारी की. इसमें मैं और पुलिस जवान बाल-बाल बच गए. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में भी गोली चलाई गई, जो बदमाश के पैर में लगी. घायल होकर गिरने के बाद वह पकड़ा गया. जख्मी अपराधी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज किया जा रहा है.''- पंकज यादव, थानेदार पियर थाना

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details