गया:बिहार के गया में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अपराधी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दारोगा से मारपीट मामले दर्ज हैं.
गया पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: इस कुख्यात अपराधी ने वर्ष 2024 में पुलिस पदाधिकारी की सरकारी पिस्टल छीन ली थी. फिलहाल मुठभेड़ की घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
50 हजार का इनामी पकड़ाया: 50 हजार के इनामी अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को दबोचने के लिए पुलिस की टीम डेल्हा को पहुंची थी. डेल्हा के लोको काॅलोनी में उसके ठिकाना बनाकर रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. कुख्यात प्रहलाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 566/24 का आरोपी था.
अपराधी ने की फायरिंग:इस मामले में उसकी तलाश करते हुए पुलिस की टीम डेल्हा थाना के लोको कॉलोनी में पहुंची थी. लोको कॉलोनी में पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी की. वही, जब चारों ओर से 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रहलाद उर्फ पगला मांझी घिर गया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली: घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर जब कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी ने गोलीबारी की, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इसमें प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को गोली लगी है.
पैर में गोली लगने से पगला मांझी जख्मी:एक से दो गोली लगने की खबर है. बताया जा रहा है, कि उसे पैर के समीप गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह गिरा और पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मुठभेड़ के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.