बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह- सुबह गया में मुठभेड़, पुलिस एनकाउंटर में 'पगला' घायल - GAYA POLICE CRIMINAL ENCOUNTER

अहले सुबह गोलियों की गूंज से बिहार का गया दहल उठा. पुलिस और पगला मांझी के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में अपराधी जख्मी हो गया.

gaya Police Criminal Encounter
गया पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

गया:बिहार के गया में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अपराधी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दारोगा से मारपीट मामले दर्ज हैं.

गया पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: इस कुख्यात अपराधी ने वर्ष 2024 में पुलिस पदाधिकारी की सरकारी पिस्टल छीन ली थी. फिलहाल मुठभेड़ की घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

अपराधियों के खिलाफ अभियान में सफलता (ETV Bharat)

50 हजार का इनामी पकड़ाया: 50 हजार के इनामी अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को दबोचने के लिए पुलिस की टीम डेल्हा को पहुंची थी. डेल्हा के लोको काॅलोनी में उसके ठिकाना बनाकर रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. कुख्यात प्रहलाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 566/24 का आरोपी था.

अपराधी ने की फायरिंग:इस मामले में उसकी तलाश करते हुए पुलिस की टीम डेल्हा थाना के लोको कॉलोनी में पहुंची थी. लोको कॉलोनी में पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी की. वही, जब चारों ओर से 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रहलाद उर्फ पगला मांझी घिर गया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में लगी गोली: घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर जब कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी ने गोलीबारी की, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इसमें प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को गोली लगी है.

पैर में गोली लगने से पगला मांझी जख्मी:एक से दो गोली लगने की खबर है. बताया जा रहा है, कि उसे पैर के समीप गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह गिरा और पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मुठभेड़ के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

50 हजार का इनामी पकड़ाया (ETV Bharat)

पुलिस की पिस्टल छीनने का आरोप: प्रहलाद मांझी काफी कुख्यात अपराधी बताया जाता है. इसने बीते साल ही मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी से उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली थी. इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन यह कुख्यात फरार चल था. उसके फरार होने की स्थिति में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए बीती देर रात को डेल्हा थाना के इलाके में घेराबंदी की थी.

"मुफस्सिल थाना कांड संख्या 566/24 में अबगिला मोहल्ला के रहने वाले प्रहलाद उर्फ पगला मांझी फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए बीती रात को डेल्हा थाना के लोको काॅलोनी क्षेत्र में घेराबंदी की गई थी. उसे पैर में गोली लगी है. पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है."-रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष मुफस्सिल

अपराधी ने की फायरिंग (ETV Bharat)

'अपराधियों के खिलाफ अभियान में सफलता': एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया जिले में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी को मुठभेड़ के दौरान गोली मारी गई है, उसके पैर में गोली लगी है.

"इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है."-आनंद कुमार , एसएसपी

ये भी पढ़ें

सुबह-सुबह पटना में मुठभेड़, पुलिस एनकाउंटर में दो डकैत ढेर, एक ASI जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details