उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, अन्य फरार होने में कामयाब - Police encounter in Haridwar

Encounter Police And Miscreants in Haridwar हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया. वहीं अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Miscreant injured in police encounter
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 6:51 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 10:42 AM IST

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली (Video-Etv Bharat)

हरिद्वार:तमंचे के बल पर कनखल क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जबकि मुठभेड़ में कुछ बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस जिनकी तलाश में कांबिंग कर रही है.

लूट की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय:पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी. मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया.

फरार होने के लिए पुलिस पर झोंका फायर:उसने फंसा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताया. साथ ही लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हथियार सप्लायर के पैर में लगी गोली, कई शहरों में मुकदमे हैं दर्ज

Last Updated : Aug 13, 2024, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details