राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में रोजगार उत्सव: केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए - Employment Festival in Ajmer - EMPLOYMENT FESTIVAL IN AJMER

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. योजना के तहत अजमेर में भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के आतिथ्य में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में रोजगार पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. साथ ही स्वच्छता ही सेवा 2014 पखवाड़े की शुरुआत की गई.

Employment Festival in Ajmer
अजमेर में रोजगार उत्सव (Photo ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 3:49 PM IST

अजमेर:मुख्यमंत्री रोजगार महोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को अजमेर में जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 का आगाज हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि 2014 से 2024 तक देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान निधि समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई, जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया. इसी तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 100 दिन की कार्य योजना लेकर आए हैं, जो प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को जेल भेजने का काम भजनलाल सरकार ने किया है. प्रदेश को ईआरसीपी की सौगात मिली है. देश और प्रदेश की सरकार मिलकर हर वर्ग के लोगों के हित में काम कर रही है.

पढ़ें: राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आज, सीएम भजनलाल 8 हजार से ज्यादा युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

मां वाउचर योजना की शुरुआत: कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के लिए मां वाउचर योजना शुरू की गई. योजना के तहत गर्भवती महिलाएं प्रसवकाल में एक बार अपने नजदीकी अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर से नि:शुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी. योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को क्यूआर कोड दिया जाएगा जो अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर को दिखाना होगा. सोनोग्राफी का भुगतान राजस्थान सरकार करेगी. योजना को गांव ढाणी तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने तीन गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के तहत क्यूआर कोड दे कर योजना की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details