उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर होने जा रही भर्ती - EMPLOYMENT FAIR IN CHAMPAWAT

चंपावत में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है. जिसमें 10वीं-12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.

Champawat  Employment Fair
सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 8:30 AM IST

चंपावत: आप यदि रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जिला सेवायोजन विभाग चंपावत में रोजगार मेला लगाने जा रहा है, जिसके तहत एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इंडिया लिमिटेड ) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है. मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवकों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है.

इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि विकासखंडों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवकों जिनकी योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम 10वीं पास तथा सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास रखी गई है. जबकि आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि भर्ती विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी. जहां रोजगार मेला 16 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय पाटी में, 18 व 19 नवंबर को विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में, 20 व 21 नवंबर खंड विकास कार्यालय बाराकोट में 22 व 23 नवंबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.

जिला सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि भर्ती के लिए कंपनी के अधिकारी पहुंचेंगे युवाओं के साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में चंपावत में भी रोजगार मिले लगाए जाएंगे. जहां कंपनियों से वार्ता चल रही है. स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसको देखते हुए आगे भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवक अपनी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details