उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की लोहे का गर्डर गिरने से गई जान, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, दो साल पहले पत्नी की हो चुकी है मौत - निजी कंपनी के कर्मचारी

मेरठ में सोमवार को बड़ा दर्दनाक हादसा (Meerut Company Girder Accident) हो गया. काम करते समय अचानक चेन खुलने से करीब डेढ़ कुंटल वजन का लोहे का गर्डर मजदूर पर गिर गया. परिजनों व कर्मचारियों ने कंपनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.

पे्ि
े्पि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 8:44 AM IST

लोहे का गर्डर गिरने से गई जान

मेरठ : जिले में एक निजी कंपनी के कर्मचारी पर लोहे का गर्डर गिरने से मौत हो गई है. कर्मचारी संजीव यादव (35 वर्षीय) पुत्र शिवचरण कंपनी में लेबर का काम करता था. सोमवार को संजीव कम्पनी में लोहे का डेढ़ कुंटल वजन के लोहे के गर्डर पर काम कर रहा था. काम करते समय अचानक लोहे के गर्डर की चेन खुल गई ओर संजीव के ऊपर जा गिरी. कर्मचारी गर्डर के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

कंपनी के बाहर खड़े लोग

पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की :प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मेरठ में काम कर रहे कर्मचारियों ने घायल संजीव को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक संजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की है. कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी मालिक की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें संजीव की जान गई है. उन्होंने बताया कि मशीन में कमी की वजह से गर्डर गिरा. जिसको संभाला नहीं जा सकता था. उसी के कारण संजीव गर्डर के नीचे दबा ओर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के अंदर पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ता है और यदि कोई विरोध करता है तो उसको काम से निकाल दिया जाता है.

कंपनी के बाहर खड़े लोग



दो साल पहले पत्नी की हो चुकी है मौत :जानकारी के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गेट के सामने एक निजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में संजीव यादव काम करता था. शाम को अचानक संजीव पर गर्डर गिर गया. जैसे ही संजीव के परिवार के लोगों को पता चला तो परिजन मौके पर पहुंच गए, तब तक संजीव की मौत हो चुकी थी. संजीव की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि संजीव की पत्नी की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है. संजीव की बेटी अकेली ही रह गई है अब उसका कोई सहारा नहीं है. मौके पर मौजूद संजीव के परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर शव को कंपनी के गेट के बाहर रखा और हंगामा शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने संजीव के परिवार को मुआवजे देने की माग की है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और शांत कराया, जिसके बाद संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.



थाना प्रतापुर प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि संजीव नाम का व्यक्ति कम्पनी में काम कर रहा था, जिसकी काम करते समय लोहे की गर्डर गिरने से मौत हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन संभल में किसी के घर जन्मे "राम" तो कहीं "जानकी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details