मेरठ : जिले में एक निजी कंपनी के कर्मचारी पर लोहे का गर्डर गिरने से मौत हो गई है. कर्मचारी संजीव यादव (35 वर्षीय) पुत्र शिवचरण कंपनी में लेबर का काम करता था. सोमवार को संजीव कम्पनी में लोहे का डेढ़ कुंटल वजन के लोहे के गर्डर पर काम कर रहा था. काम करते समय अचानक लोहे के गर्डर की चेन खुल गई ओर संजीव के ऊपर जा गिरी. कर्मचारी गर्डर के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की :प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मेरठ में काम कर रहे कर्मचारियों ने घायल संजीव को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक संजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की है. कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी मालिक की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें संजीव की जान गई है. उन्होंने बताया कि मशीन में कमी की वजह से गर्डर गिरा. जिसको संभाला नहीं जा सकता था. उसी के कारण संजीव गर्डर के नीचे दबा ओर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के अंदर पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ता है और यदि कोई विरोध करता है तो उसको काम से निकाल दिया जाता है.