पटना: बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल में से एक निजी अस्पताल का भारत सरकार ने इम्पैनलमेंट रद्द कर दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रही कई शिकायतों के बाद पूरे मामले में जांच कराए जाने के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बेली रोड स्थित पटना के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक निजी हॉस्पिटल का इम्पैनलमेंट रद्द कर दिया है.
पटना के निजी अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई:भारत सरकार ने संबंध में आदेश निकलते हुए कहा है कि लगातार कई तरह की शिकायत मिलने के बाद इम्पैनलमेंट को रद्द कर दिया गया है. अगले 6 महीने के लिए इम्पैनलमेंट रद्द किया गया है. भारत सरकार की किसी भी योजना का लाभ निजी अस्पताल को नहीं मिलेगा. इस संबंध में तत्काल स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.
शिकायतों के बाद किया गया इम्पैनलमेंट रद्द:इलाज में लापरवाही और बिल के गड़बड़ी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसकी जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि निजी अस्पताल को लेकर कई तरह की शिकायत मरीज ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भी की थी और इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति और भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग में जांच भी की गई थी.