ETV Bharat / state

भौकाल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला हथियार वाला वीडियो, जांच में बड़ा खुलासा - WEAPONS IN BETTIAH

बेतिया में पूर्व जिप सदस्य के बेटे का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें गाड़ी में बैठकर हथियार लहराते दिख रहा है.

हथियार लहराते वीडियो वायरल
हथियार लहराते वीडियो वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2024, 10:08 PM IST

बेतिया: सोशल मीडिया पर लगातार युवाओं द्वारा हथियार के साथ फोटो और रील्स वायरल होता रहा है. अब आपराधिक चरित्र का व्यक्ति भी भौकाल बनाने के लिए हथियार के साथ वीडियो वायरल करता है. इस मामले में कारवाई भी होती है. बावजूद इसके इनमें पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र हीरापाकड़ गांव का है. जांच में पता चला कि वायरल वीडियो शिकारपुर थाना में फिरौती के लिए अपहरण का मामले से जुड़ा है.

बेतिया में हथियार लहराते विडियो वायरल: वायरल वीडियो में एक युवक कार की खिड़की से अपने हाथ में पिस्टल लहराता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही किसी कुंदन नाम के व्यक्ति को मारने की बात कर रहा है. खुद अपना पता बानुछापर बता रहा है. इसके साथ ही गांव के लोगों को डराते धमकाते हुए भी नजर आ रहा है. पुलिस के अनुसार युवक का नाम चांद बाबू है और वह पूर्व जिला परिषद मंसूर आलम का पुत्र है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आई. जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो शिकारपुर थाना कांड से जुड़ा हुआ है जो फिरौती के लिए अपहरण का मामला है. मामले में पुलिस ने पिस्टल के साथ पप्पू पटेल और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है और चांद बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"वीडियो हमें प्राप्त हुआ है. वीडियो के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत शिकारपुर थाना का केस हैं. जो फिरौती के लिए अपहरण का केस था यह वीडियो उसी से संबंधित है. इसमें जो अपराधी हैं संभवत अपहरण के लिए जा रहे थे. वीडियो में जो अपराधी दिख रहे हैं उसमें से दो लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -विवेक दीप, एसडीपीओ, सदर बेतिया

बेतिया: सोशल मीडिया पर लगातार युवाओं द्वारा हथियार के साथ फोटो और रील्स वायरल होता रहा है. अब आपराधिक चरित्र का व्यक्ति भी भौकाल बनाने के लिए हथियार के साथ वीडियो वायरल करता है. इस मामले में कारवाई भी होती है. बावजूद इसके इनमें पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र हीरापाकड़ गांव का है. जांच में पता चला कि वायरल वीडियो शिकारपुर थाना में फिरौती के लिए अपहरण का मामले से जुड़ा है.

बेतिया में हथियार लहराते विडियो वायरल: वायरल वीडियो में एक युवक कार की खिड़की से अपने हाथ में पिस्टल लहराता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही किसी कुंदन नाम के व्यक्ति को मारने की बात कर रहा है. खुद अपना पता बानुछापर बता रहा है. इसके साथ ही गांव के लोगों को डराते धमकाते हुए भी नजर आ रहा है. पुलिस के अनुसार युवक का नाम चांद बाबू है और वह पूर्व जिला परिषद मंसूर आलम का पुत्र है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आई. जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो शिकारपुर थाना कांड से जुड़ा हुआ है जो फिरौती के लिए अपहरण का मामला है. मामले में पुलिस ने पिस्टल के साथ पप्पू पटेल और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है और चांद बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"वीडियो हमें प्राप्त हुआ है. वीडियो के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत शिकारपुर थाना का केस हैं. जो फिरौती के लिए अपहरण का केस था यह वीडियो उसी से संबंधित है. इसमें जो अपराधी हैं संभवत अपहरण के लिए जा रहे थे. वीडियो में जो अपराधी दिख रहे हैं उसमें से दो लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -विवेक दीप, एसडीपीओ, सदर बेतिया

ये भी पढ़ें

बेतिया में 6 महीने के मासूम की मौत, छत से गिराकर हत्या का शक, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

प्रेग्नेंट रेप पीड़िता की अबॉर्शन के बाद मौत, आरोपी जीजा अस्पताल में छोड़कर फरार

गया में नितिन गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, मोकामा से मुंगेर और बेतिया के गंडक नदी पर बनेगा फोर लेन सड़क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.