हापुड़: परतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिजली कर्मचारी को बिना हेलमेट पेट्रोल न देना महंगा पड़ गया. पेट्रोल न मिलने से नाराज बिजली कर्मचारी ने खंभे पर चढ़कर लाइन काट दी. बाद में लोगों के समझाने के बाद कर्मचारी ने गलती मानते हुए लाइन को जोड़ा, तब कही जाकर मामला शांत हो पाया. बता दें कि इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि अभी हाल ही में लखनऊ में डीएम ने आदेश जारी किया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके साथ ही बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है. इसी क्रम में हापुड़ में भी बाइक चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश प्रशासन की ओर से दिया गया है.
परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर पेट्रोप पंप संचालक ने ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का मैसेज भेजा था. किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था. बिजली विभाग का एक कर्मचारी पेट्रोल पंप पर आया और बिना हेलमेट लगाए, पैट्रोल मांगने लगा. कर्मचारी के मना करने पर अभद्र व्यवहार करके चले गया था. आरोप है कि कुछ देर बाद आकर बिजली कर्मचारी ने खंभे पर चढ़कर लाइन कट कर दी. बाद में कर्मचारी ने अपनी गलती मानते हुए लाइन को जोड़ दिया. इसके बाद ही मामला सुलझ पाया.
इस मामले में एसडीओ अरविंद कुशवाहा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. खंभे पर चढ़ रहा कर्मचारी विभाग का प्रतीत नहीं हो रहा है. कोई अन्य व्यक्ति अपने आप को बिजली कर्मचारी बताकर विभाग को बदनाम कर रहा है.
यह भी पढ़ें : हथियारों के बल पर बदमाशों ने 2 हजार किलो पनीर और पिकअप लूटा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो को पकड़ा - HAPUR NEWS