हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSGPC के चुनाव खत्म, परिणाम आने हुए शुरू, अंबाला छावनी में जीते रुपिंदर पंजोखरा - HSGPC ELECTIONS

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आज अंबाला में चुनाव हुए जिसके लिए वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.

HSGPC ELECTIONS
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 4:39 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 7:09 PM IST

अंबाला: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आज अंबाला में चुनाव हुए. सुबह HSGPC के चुनाव की शुरुआत धीमी गति से हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा और धूप खिली तो चुनाव में तेजी आ गई और बूथ पर लोग लाइन में लगकर वोट डालते देखे गए. 8 बजे से शाम 5 बजे तक ये चुनाव हुए. चुनाव के तुंरत बाद ही विभिन्न बूथों पर मतगणना का काम शुरू कर दिया गया. अंबाला छावनी से 5 उम्मीदवार विभिन्न दल से चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं सब अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उपलब्ध थी. वार्ड नंबर पांच से हरियाणा सिख पंथक दल के उम्मीदवार नवजीत सिंह कोहली ने भी अपना वोट डाला. आम सिख वोटरों का कहना है कि कई साल बाद चुनाव हो रहे हैं, ये अच्छी बात है. इससे सिख संगत काफी खुश है. वोट डाल कर आए नवलीन सिंह ने बताया कि उन्हें ख़ुशी है कि आखिरकार ये चुनाव हो रहे हैं. संगत के हित में अच्छे फैसले और सुझाव हो इसलिए चुनाव जरूरी है.

HSGPC के चुनाव जारी (ETV Bharat)

चुनावी मैदान में 164 उम्मीदवार: हरियाणा में पहली बार गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव (HSGPC Election 2025) हो रहा है. प्रदेश भर से कुल 164 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया "सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया था.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (ETV Bharat)

परिणाम आने हुए शुरू: वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अंबाला छावनी से चुनाव प्रत्याशी रुपिंदर सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 1808 वोट मिले हैं.

रुपिंदर सिंह चुनाव जीते (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :ये भी पढ़ें- हरियाणा में रविवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान - HSGPC ELECTION 2024

Last Updated : Jan 19, 2025, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details