देहरादून: उत्तराखंड की 102 नगर निकायों में से 97 नगर निकाय का कार्यकाल 2 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुका है. इन नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही शहरी विकास विभाग ने नवंबर 2023 को 93 नगर निकायों का परिसीमन कर फाइनल रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दिया था, लेकिन 4 नगर निकायों का परिसीमन शहरी विकास विभाग ने नहीं किया. जिसके चलते 93 निकायों पर चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने करीबन तैयारी पूरी कर ली है.
नगर पालिका परिषद बाजपुर और नगर निगम रुड़की की परिसीमन पर फंसा पेंच:इसी बीच शहरी विकास विभाग ने नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, नरेंद्र नगर, रुद्रप्रयाग और नगर पंचायत कीर्तिनगर का परिसीमन कर फाइनल रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद बाजपुरका कार्यकाल जुलाई महीने और नगर निगम रुड़की का कार्यकाल नवंबर महीने में समाप्त हो रहा है.
ऐसे में अगर बाजपुर और नगर निगम रुड़की का परिसीमन नहीं बदलता है तो फिर प्रदेश के 99 नगर निकायों पर एक साथ अक्टूबर महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं. अगर अक्टूबर महीने में एक साथ सभी नगर निकायों में चुनाव कराए जाते हैं तो फिर चुनाव में एकरूपता आ जाएगी. बचे हुए दो नगर निकाय बाजपुर और रुड़की जिनका कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसके परिसीमन की स्थिति स्पष्ट करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी विकास विभाग को कहा है.
वहीं, शहरी विकास विभाग, नगर पालिका परिषद बाजपुर और नगर निगम रुड़की के परिसीमन पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर देता है और अगर परिसीमन नहीं बदलता है तो फिर राज्य निर्वाचन आयोग बचे 6 नगर निकायों का एक साथ निर्वाचक नामावली तैयार करने में जुट जाएगा, लेकिन अगर शहरी विकास विभाग बाजपुर और रुड़की नगर निकायों में परिसीमन बदलने की बात कहता है तो फिर 4 नगर निकायों के मतदाता सूची को तैयार करने का काम राज्य निर्वाचन आयोग अगले हफ्ते से शुरू कर देगा.
प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक साथ अक्टूबर महीने में चुनाव कराने की गेंद फिलहाल शहरी विकास विभाग के पाले में है. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि अभी तक 93 नगर निकायों में चुनाव कराए जाने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से की जा रही थी, लेकिन शहरी विकास विभाग ने चार नगर निकायों के परिसीमन का निर्धारण कर फाइनल रिपोर्ट आयोग को सौंप दिया है.
लिहाजा, शहरी विकास विभाग से नगर पालिका परिषद बाजपुर और नगर निगम रुड़की के परिसीमन की स्थिति भी स्पष्ट करने को कहा गया है. ऐसे में अगर बाजपुर और रुड़की के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं होता है तो फिर सितंबर या अक्टूबर महीने में एक साथ सभी नगर निकायों के चुनाव कराए जा सकते हैं. साथ ही कहा कि बाजपुर और रुड़की के परिसीमन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अगले हफ्ते से बचे हुए निकायों के मतदाता सूची तैयार करने की कवायद शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-