झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शुरू, पांच पदों के लिए 505 पुलिस अधिकारी वोटिंग में शामिल - POLICE ASSOCIATION IN PALAMU

पलामू पुलिस एसोसिएशन का चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुका है. चुनाव प्रक्रिया में 505 पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे. शाम 5 बजे के बाद परिणाम आएंगे.

POLICE ASSOCIATION IN PALAMU
पलामू में वोटिंग करते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 1:38 PM IST

पलामू: जिला पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शुरू हो गया है. पुलिस एसोसिएशन के पांच पदों के लिए 505 पुलिस अधिकारी वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव हो रहा है. मेदिनीनगर टाउन थाना स्थित पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय में मतदान और मतगणना केंद्र बनाया गया है.

रविवार को सुबह 10 बजे तक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. 10 बजे के बाद से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है जो शाम के 5 बजे तक चलेगी. गढ़वा पुलिस एसोसिएशन को पूरे चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षक बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. शाम 5 बजे के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और देर रात तक रिजल्ट आएगा.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता नीरद कुमार (ईटीवी भारत)

पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में एएसआई से लेकर सार्जेंट मेजर तक के रैंक के अधिकारी वोटिंग में भाग लेते हैं. पलामू पुलिस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार, एएसआई विजयकांत तिवारी, सचिव पद के लिए एएसआई डेविड मिंज, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा, उपाध्यक्ष पद के लिए एएसआई सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए रूपेश कुमार सिंह, दशरथ कुमार और संयुक्त सचिव के लिए एएसआई अरविंद कुमार तिवारी, नबी अंसारी और सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार चुनाव मैदान में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details