रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दल चुनावी फाइट में किसी तरह का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. राज्य के 23 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. आईए जानते हैं. कौन-कौन से जिले के नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम हैं. जहां पर पार्षद और अध्यक्ष निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
छत्तीसगढ़ में निर्विरोध निर्वाचन का सिलसिला जारी: अब बात करते हैं कि कहां निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. कुल 20 से ज्यादा पार्षद चुनाव जीत गए हैं.
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पार्षदों के बारे में जानिए |
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 से रमेश पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं. लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 और 17 से धरनी पुरुषोत्तम राठौर और भीखम शिव शंकर यादव निर्विरोध पार्षद चुने गए. नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 5 और 7 के मनोज कुमार पांडे और मेलाराम जायसवाल निर्विरोध पार्षद चुने गए. नया बाराद्वार नगर पंचायत की वार्ड क्रमांक 7 के जितेश शर्मा निर्विरोध पार्षद चुने गए. नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 7 और 15 के राधा देवीटंडन जयशंकर पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए. कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 के नरेंद्र कुमार देवांगन निर्विरोध पार्षद चुने गए. दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 के आलोक पैरेडा निर्विरोध पार्षद चुने गए. कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 के शिवमती पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए. रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 और 45 के पूनम दिवेश सोलंकी और नारायण पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए. बिलाईगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3 और 8 घनश्याम कहार मुकेश जायसवाल सौभाग्य शरण सिंह निर्विरोध पार्षद चुने गए. दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 में विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए. |