राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निवार्चन विभाग ने जारी किया वोटर ट्रैकर एप, अब घर बैठे मतदाता देख सकेंगे अपने बूथ पर वोटरों की कतार - Jaipur Election Department

जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक एप तैयार किया है. इस एप के माध्यम से मतदाता चुनाव के दिन यह जान सकेगा कि उसके बूथ कितने मतदाताओं की कतार है. इसके आधार पर वह अपने वोट देने का समय तय कर सकेगा.

jaipur-election-department-released-voter-tracker-app
निवार्चन विभाग ने जारी किया वोटर ट्रैकर एप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:04 PM IST

निवार्चन विभाग ने जारी किया वोटर ट्रैकर एप, अब घर बैठे मतदाता देख सकेंगे अपने बूथ पर वोटरों की कतार

जयपुर. जिले के मतदाताओं की सुविधा के लिए जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने एक नवाचार किया है. सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग ने एक वोटक्यू ट्रेकर एप तैयार किया है. इस एप के जरिए मतदाता घर बैठे ही अपने बूथ पर कतार में लगे वोटर्स की संख्या जान सकेगा और अपनी सुविधा के अनुसार वोट करने के लिए जा सकेंगे. फिलहाल जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की झोटवाड़ा विधानसभा के लिए ही यह एप तैयार किया है.

यह जानकारी शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग ने एप के लोगो, क्यूआर कोड और लिंक भी जारी किया है. शर्मा ने बताया कि वोटर्स को अब मतदान केंद्र पर लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मतदाता अब अपने घर बैठे ही अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या मोबाइल पर वोटक्यू ट्रैकर एप के माध्यम से जान सकेंगे और कतार का आकलन कर सकेंगे. क्राउड मैनेजमेंट में भी जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय का नवाचार कारगर सिद्ध होगा.

पढ़ें:निर्वाचन विभाग ने राजस्थान में शुरू किया सतरंगी सप्ताह, पिछड़े मतदाताओं तक पहुंच बनाने की पहल

शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग ने जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सिविल लाइंस, हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, विद्याधर नगर मालवीय नगर बगरू एवं सांगानेर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की झोटवाड़ा विधानसभा सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप जैसे नवाचार की शुरुआत की है.

नौ विधानसभा क्षेत्र के करीब 28 लाख मतदाता इस एप की लाभ उठा सकेंगे. मोबाइल एप पर संबंधित बूथ के बीएलओ के माध्यम से वोटर्स की संख्या अपडेट की जाएगी. इस जानकारी से आमजन भीड़ से बचकर सुविधा के अनुसार अपने बूथ पर जा कर मतदान करने जा सकेंगे. वोटक्यू ट्रैकर एप के माध्यम से मतदाता स्वयं के विधानसभा क्षेत्र एवं भाग संख्या को सेलेक्ट कर अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप एंड्रॉयड और आईओएस आधारित मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड अथवा लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details