झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: मम्मी-पापा को चिठ्ठी लिखकर बच्चों ने की मतदान की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटरों को प्रेरित करने के लिए स्कूली छात्रों ने अपने-अपने माता-पिता को पत्र लिखकर वोट करने की अपील की है.

jharkhand-assembly-elections-school-students-written-letters-their-parents-votes-motivate-ranchi
बच्चों द्वारा माता पिता को लिखा पत्र (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 8:12 PM IST

रांची: झारखंड के चुनावी समर में स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. चुनाव आयोग की पहल पर सोमवार को बच्चों ने ना केवल अपना कला प्रदर्शित की बल्कि अपने-अपने मम्मी-पापा को चिठ्ठी लिखकर मतदान के लिए प्रेरित किया.

शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाए गए इस विशेष अभियान में रांची के बालकृष्ण हाईस्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता और अभिभावकों को पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है.

मतदान की अपील का अनोखा अंदाज (ETV Bharat)

बालकृष्ण स्कूल के 11वीं में पढ़ने वाले छात्र साकेत कुमार झा कहते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी हो, इसी के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए हमने अपने माता-पिता के साथ साथ अगल-बगल के लोगों को भी मतदान करने और किसी के बहकावे में नहीं आने का आग्रह किया है. छात्रा अमिता कहती हैं कि उन्होंने अपनी मम्मी को चिठ्ठी भेजकर 13 नवंबर को होने वाले मतदान में खुद और आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का आग्रह किया है.

मतदान को लेकर रंगोली से सजा स्कूल, दीपोत्सव के साथ चुनावी खुशी चरम पर

स्विप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत राज्यभर के इंटर स्कूलों के 11-12वीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस विशेष अभियान के तहत स्कूलों में मतदान को लेकर जहां रंग-बिरंगी रंगोली बनाई गयी. वहीं दीपावली की खुशियों के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व की खुशियां देखते ही बन रही थी. बालकृष्ण इंटर स्कूल के प्राचार्य दिव्या सिंह कहती हैं कि बच्चों का उत्साह अभिभावकों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का काम करेगा. इसके लिए विद्यालय में निबंध लेखन पत्र लेखन के साथ-साथ रंगोली भी तैयार की गयी है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा सड़क मार्च के जरिए इसके महत्व को बताने की कोशिश की गई.

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने बनाई रंगोली (jharkhand-assembly-elections-school-students-written-letters-their-parents-votes-motivate-ranchi)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान की सराहना करते हुए कहा है कि मतदान के प्रति लोगों को बच्चों ने अनोखे ढंग से जागरूक करने की कोशिश की है. जिसके तहत मम्मी-पापा को चिट्ठी लिखकर वोटिंग राइट के बारे में बताया है. जागरुकता अभियान के तहत सोशल मीडिया के जरिए शाम 5 बजे से 7 बजे तक हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2024: मतदाता जागरूकता को लेकर कोडरमा में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

झारखंड के वोटर लिस्ट से हटेंगे फर्जी मतदाता, 27 अगस्त को जारी होगा नया लिस्ट - fake voters name removed

Last Updated : Oct 28, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details