गिरिडीह: जिले के बगोदर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. अनियंत्रित बस जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़ गई है. इस दुर्घटना से बस क्षतिग्रस्त हो गई है. बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए हैं. यह घटना बुधवार को सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सोनतुरपी में हुई है. बताया जाता है कि बंगाल से यात्रियों को लेकर बस वृंदावन के लिए जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.
डिवाइडर पर चढ़ते ही बस से तेज आवाज भी हुई. आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि संयोग रहा कि इस घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, केवल बस क्षतिग्रस्त हुई है. डिवाइडर पर चढ़े बस का आधा हिस्सा जीटी रोड पर आ गया था. जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा बस को वहां से हटाया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
बता दें कि रफ्तार का कहर इलाके में लगातार सामने आ रहा है. पिछले दो महीने की सड़क दुर्घटनाओं की बात करें तो बगोदर इलाके में दस की संख्या में छोटी- बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं में दस लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि इतने से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं. दुर्घटना के बावजूद बाइक, चार पहिए वाहन और बस या मालवाहक वाहनों की रफ्तार में कमी नहीं देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर
चुट्टूपालू घाटी में दो हादसे, पाइप लदा ट्रक पलटा, कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत