रांची: राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रिपोर्ट सौंपते हुए आयोग को भरोसा दिलाया है. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में बैठकों का दौर दिनभर जारी रहा.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद आयोग ने प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की. इंफोर्समेंट एजेंसी के साथ हुई बैठक में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दरमियान धन-बल को रोकने के लिए उठाए गए स्टेप की सराहना करते हुए विधानसभा चुनाव में भी केन्द्रीय एजेंसी सहित राज्य सरकार के एजेंसी को सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस बैठक में ईडी, सीबीआई, आईटी के अलावे केन्द्र और राज्य सरकार की 20 विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
पहले दिन की चौथी और अंतिम बैठक राज्य के आला अधिकारियों के साथ हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद थे. बैठक के बाद मुख्य सचिव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चुनाव को लेकर जो तैयारी की गई है उसे आयोग को अवगत कराया गया है खासकर विधि व्यवस्था, नक्सल समस्या, सीमावर्ती राज्य के साथ समन्वय, मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधा जैसी विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है और राज्य सरकार ने जो अब तक तैयारी की है उसे आयोग को बताया गया आयोग के द्वारा जो समीक्षा के दौरान निर्देश मिले हैं उसे आगे पालन किया जाएगा.