छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 25 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त - Election Commission Action - ELECTION COMMISSION ACTION

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद निगरानी दलों ने अब तक 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त की हैं.

ELECTION COMMISSION ACTION
चुनाव आयोग की कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 11:21 AM IST

रायपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक की कार्रवाई में 25 करोड़ 8 लाख रुपए की अवैध धन राशि और सामानें जब्त की गई हैं.

निगरानी दल की कार्रवाई में करोड़ों जब्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) ने निगरानी के दौरान 28 मार्च तक 5 करोड़ 28 लाख रुपए की नगद धन राशि जब्त की है. इस दौरान 17311 लीटर अवैध शराब भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए बताई गई है. जांच अभियान के दौरान एक करोड़ 48 लाख रुपए के 784 किलोग्राम मादक पदार्थ और 94 लाख रुपए कीमत के 23 किलोग्राम कीमती आभूषण भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 16 लाख 96 हजार रुपए कीमत की अन्य सामानें भी जब्त की गई हैं.

सीईओ के निर्देश पर लिया गया एक्शन: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर चुनाव आयोग नजर रखे हुए है. प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दल की सघन जांच लगातार जारी है.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट, कितनी महिलाएं बनीं सांसद - loksabha election 2024
मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 10 फीसदी बढ़ाई - MGNREGA Wage Rates Hike
जीपीएम में निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी - Election Training

ABOUT THE AUTHOR

...view details