रायपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक की कार्रवाई में 25 करोड़ 8 लाख रुपए की अवैध धन राशि और सामानें जब्त की गई हैं.
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 25 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त - Election Commission Action
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद निगरानी दलों ने अब तक 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त की हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 29, 2024, 11:21 AM IST
निगरानी दल की कार्रवाई में करोड़ों जब्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) ने निगरानी के दौरान 28 मार्च तक 5 करोड़ 28 लाख रुपए की नगद धन राशि जब्त की है. इस दौरान 17311 लीटर अवैध शराब भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए बताई गई है. जांच अभियान के दौरान एक करोड़ 48 लाख रुपए के 784 किलोग्राम मादक पदार्थ और 94 लाख रुपए कीमत के 23 किलोग्राम कीमती आभूषण भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 16 लाख 96 हजार रुपए कीमत की अन्य सामानें भी जब्त की गई हैं.
सीईओ के निर्देश पर लिया गया एक्शन: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर चुनाव आयोग नजर रखे हुए है. प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दल की सघन जांच लगातार जारी है.