लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने के कयास लगाए जा रहे थे. अब 5 महीने बाद यूपी में 2027 के महामुकाबले से पहले के सेमीफाइनल की तारीखें घोषित कर दी गईं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित करने के साथ यूपी की 10 में से 9 सीट पर उपचुनाव की डेट का भी एलान कर दिया है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होगा. सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं झारखंड में 2 चरण में चुनाव होंगे. यहां पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी के उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी.
चुनाव शेड्यूलःचुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही 25 से लेकर 29 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 28 से 30 अक्टूबर तक होगी. वहीं, 30 अक्टूबर को नामांकन वापसी होगी. इसके बाद 13 नवंबर को चुनाव चुनाव होगा और 23 को परिणाम आएंगे.
यूपी की किन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव: यूपी की जिन 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें गाजियाबाद सदर, कटेहरी, करहल, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर, सीसामऊ और कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. जबकि 3 सीटें भाजपा के पास थीं. एक-एक सीट पर निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा था. इनमें से 8 ऐसी हैं, जहां के विधायक सांसद बने हैं जबकि सीसामऊ पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा के बाद सदस्यता जाने के चलते चुनाव होना है.
क्यों खाली हुई थीं यूपी की 9 विधानसभा सीटें:फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव में वे फूलपुर से ही सांसद निर्वाचित हो गए. इसी तरह अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि विधायक थे. लेकिन, अब वे हाथरस लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग भी सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीते हैं. रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं. इसके चलते ये सभी सीटें खाली हुई हैं और इन पर अब उपचुनाव होगा.