धनबाद:जिला के सिंदरी सीट से 2019 में चुनाव जीतने के एक साल बाद ही यहां के विधायक की तबीयत बिगड़ गई थी. वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. पिछले चार साल से वह इलाजरत हैं. भाजपा ने सहानुभुति के लिए उनकी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को टिकट देकर मैदान में उतारा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी तारा देवी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. संवाददाता नरेंद्र कुमार ने उनके साथ खास बातचीत जाना कि किन मुद्दों को लेकर वो चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान तारा देवी ने कहा कि सभी गांव घर से हमे समर्थन मिल रहा है, सबका आशीर्वाद हमारे साथ है. जिस तरह विधायक इंद्रजीत महतो के ऊपर जनता का आशीर्वाद था, उसी तरह से जनता का मेरे ऊपर भी उनका आशीर्वाद है. भारतीय जनता पार्टी सिंदरी विधानसभा सीट से बहुमत के साथ जीतने वाली है. केंद्र की तरह झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधानसभा का बलियापुर कृषि बहुल क्षेत्र है. किसानों को उनके खेतों तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. सिंदरी में एफसीआई का 200 बेड का स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है, उसे खुलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जेएमएम की सरकार ने जो घोषणा की थी, वह जनता को नहीं मिला है. जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. हमारी सरकार अगर बनती है तो पीएम मोदी ने जो पांच प्रण लिए हैं, उन्हें हम जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे.