हरियाणा

haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

ETV Bharat / state

आज थम जाएगा चुनावी शोर, प्रचार के आखिरी दिन नूंह में राहुल गांधी की रैली, 5 अक्टूबर को होगा मतदान - Election Campaign in Haryana

Election Campaign in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे के बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार रैली, जनसभा, रोड शो और बैठक नहीं कर सकेंगे.

Election Campaign in Haryana
Election Campaign in Haryana (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे के बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार रैली, जनसभा, रोड शो और बैठक नहीं कर सकेंगे. लाउडस्पीकर से प्रचार करना भी बैन होगा. उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे.

हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन: चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा. इसे देखते हुए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 2 दिन यानी 4 और 5 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी.

नूंह में राहुल गांधी की रैली: हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज राहुल गांधी नूंह में रैली करेंगे. वो नूंह हिंसा के आरोपी और फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

5 अक्टूबर को होगा मतदान: हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदान पार्टियां 4 अक्टूबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी. चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के काम में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां दखल डालती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी झूठ की दुकान है, जो सुबह खुलते ही नफरत और भ्रम का सामान बेचने लगती है' - BHUPINDER HOODA ON BJP

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में खेला, JJP प्रत्याशी बीजेपी में शामिल, बस 2 दिन बाद है वोटिंग - JJP CANDIDATE JOINS BJP

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details