कोरबा में वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का हुआ सम्मान, वृद्धाश्रम की समस्याओं को दूर करने का मंत्री ने दिया भरोसा - Senior Citizens Day - SENIOR CITIZENS DAY
कोरबा के सर्वमंगला मंदिर परिसर के पास 20 सालों से प्रशांति वृद्ध आश्रम संचालित किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आश्रम में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल हुए.
वृद्ध जन दिवस पर बुजुर्गों का हुआ सम्मान (ETV Bharat)
कोरबा: शहर के प्रसिद्ध सर्वमंगला मंदिर के पीछे पिछले 20 सालों से प्रशांति वृद्ध आश्रम चलाया जा रहा है. आश्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग रहते हैं. अंतरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का सम्मान किया गया. इसके साथ ही एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल हुए. वृद्धों को सम्मानित करने के साथ ही मंत्री देवांगन ने वृद्ध आश्रम में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया.
''बुजुर्गों को सम्मान देना मुख्यमंत्री की भी सोच'': कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री देवांगन ने ''नवदृष्टि समाजसेवी संस्था'' के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करते हुए 20 वर्षों से संस्था द्वारा वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है. जबकि संस्था किसी प्रकार का शासकीय अथवा गैर शासकीय अनुदान प्राप्त नहीं करती है. नवदृष्टि समाजसेवी संस्था पूरे छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.
वृद्ध जन दिवस पर बुजुर्गों का हुआ सम्मान (ETV Bharat)
मंत्री लखन लाल देवांगन ने की संस्था की तारीफ: मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच बुजुर्गों को सम्मान देने और उनके सेवा की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सर्व सुविधायुक्त वृद्धाश्रम के संचालन की बात कही है. कोरबा में भी नए भवन में वृद्धाश्रम शुरू किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि नवदृष्टि समाजसेवी संस्था 20 वर्षों से वृद्धाश्रम का संचालन कर रही है, इसलिए संस्था को ही इसका संचालन सौंपा जाए, मुख्यमंत्री से इसका अनुरोध किया जाएगा. इसके पूर्व मंत्री ने बुजुर्गों को तिलक लगातार और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया. परिचर्चा में पार्षद नरेन्द्र देवांगन, डा. संजय गुप्ता, कल्पना मिश्रा ने भाग लिया. नवदृष्टि समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत भाषण में वृद्धाश्रम के संचालन की जानकारी दी और और समस्याओं के बारे में भी बताया.
जन सहयोग से चलता है आश्रम:वृद्ध आश्रम में निवासरत बुजुर्ग बालकृष्ण ने कहा कि जनता के सहयोग से ही आश्रम का संचालन किया जाता है. वर्तमान में यहां लगभग 30 बेड हैं. भवन की क्षमता उतनी ज्यादा नहीं है. कुछ मूलभूत समस्याएं बनी हुई है. समय-समय पर हमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिलता रहता है. आज का कार्यक्रम काफी बढ़िया रहा, हर साल हम वृद्धजन दिवस पर इस तरह का कार्यक्रम करते हैं. इस दिन हमें काफी अच्छा महसूस होता है.
मंत्री ने समस्याएं दूर करने का दिया है आश्वासन: प्रशांति वृद्ध आश्रम को संचालित करने वाले नवदृष्टि संस्था के अध्यक्ष मो. सादिक शेख ने कहा कि 20 वर्षों से हम वृद्ध आश्रम का संचालन कर रहे हैं. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कुछ समस्याएं हैं जिससे बुजुर्गों को परेशानी होती है. हमने सभी समस्याओं से भी आज मंत्री लखन लाल देवांगन को अवगत कराया है. मंत्री जी ने समाधान का आश्वासन दिया है. आज के दिन हम बुजुर्गों का सम्मान करते हैं. उनके सम्मान के साथ ही हमने आज एक परिचर्चा का कार्यक्रम भी आयोजित किया.