उदयपुर.जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. छोटा भाई घर का अनाज बेचकर शराब पीता था. इस बात को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई ने छोट भाई पर बंदूक से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया.
मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना क्षेत्र के सुलाव गांव की है. मृतक लाला गरासिया है. वह अक्सर घर का अनाज बेचकर शराब पीने का आदी हो गया था. इसी बात पर दोनों भाइयों में विवाद होता रहता था. मंगलवार को घर में बहस बढ़ने के बाद बड़े भाई ने टोपीदार बंदूक से छोटे भाई के सिर में फायर कर दिया. इससे छोटे भाई लाला गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने मृतक के शव को कोटड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस बीच आरोपी भाई फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.