नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार को आठ वर्षीय बच्चा मेनहोल में गिर गया. यह मेनहोल केवल कार्डबोर्ड से ढंका हुआ था औऱ इसके ऊपर ढक्कन नहीं लगा हुआ था. घटना डिफेंस कॉलोनी में घटी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चे की पहचान जस्मीत सिंह के रूप में हुई है. दरअसल कार्डबोर्ड से ढंके मेनहोल पर बच्चे ने पैर रखा और वह मेनहोल में जा गिरा. इसके बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. हालांकि बच्चे को कोई चोट नहीं आई. बच्चे को उसके पिता स्कूल छोड़ने जा रहे थे, जिसके साथ बहन और उसकी मां भी थी.
बच्चे के पिता अजीत सिंह ने बताया कि, घटना के समय मेरे साथ मेरी पत्नी भी थी. उसने और मैंने जस्मीत को खींचकर बाहर निकाला. गनीमत रही की बारिश नहीं हुई थी, वरना यहां सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या होती. मेनहोल का ढक्कन भी वहीं पड़ा हुआ था और वह टूटा भी नहीं था. इसके बाद मैं अपने बेटे को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. हम वहां 7-8 घंटे रहे. वह अब भी घबराया हुआ है. मैं तो अपने बच्चे के साथ था, लेकिन अगर कोई बच्चा अकेले स्कूल जा रहा होता और वह उसमें गिर जाता तो उसे कौन बचाता.