दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा में तीन लाख के इनामी नक्सली हुर्रा सोढ़ी ने सरेंडर किया है. नक्सली हुर्रा सोढी ने सरकार की लोन वर्राटू (घर वापस आईए), पुनर्वास नीति और नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर हथियार छोड़ने का मन बनाया.जिसके बाद नए साल के पहले दिन हुर्रा सोढी ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एएसपी रामकुमार बर्मन के सामने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में हथियार डाले.
सरकार की नीतियों का मिलेगा फायदा :आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी.इसी के साथ छत्तीसगढ़ शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाए जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 3 वर्ष तक निःशुल्क आवास और भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि मुहैया कराने की बात कही.