रांची: भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट को गर्म करने के बाद 'दाना' लगातार कमजोर पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार यह चक्रवाती तूफान कम दबाव में तब्दील होकर उत्तरी ओडिशा के ऊपर मौजूद है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 12 घंटों में इसके और कमजोर होकर निष्प्रभावी हो जाने की संभावना जताई है. इस चक्रवाती सिस्टम के कारण आज झारखंड में भी इसका असर देखने को मिला. पूरे राज्य में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी सूचना है.
पाकुड़ के महेशपुर में 76 मिमी हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज सबसे अधिक 76 मिमी बारिश पाकुड़ के महेशपुर में दर्ज की गई. जबकि पाकुड़िया में 74 मिमी, मैथन में 48.6 मिमी, पंचेत में 40.6 मिमी, मुसाबनी में 34.4 मिमी, पोटका में 32.2 मिमी, घाटशिला में 28.6 मिमी, अमड़ापाड़ा में 27 मिमी, अड़की में 26 मिमी, जामताड़ा में 24.6 मिमी, पुटकी में 23.6 मिमी, करमाटांड़ में 22.8 मिमी और राजमहल में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई. राजधानी रांची में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही.
पिछले 24 घंटे में राज्य का सबसे अधिक तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस बोकारो में और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 27 से 30 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें 27 अक्टूबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 28 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पश्चिमी, उत्तर मध्य और मध्य दक्षिण भाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 29 अक्टूबर को राज्य के उत्तर मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 30 अक्टूबर को राज्य के उत्तर मध्य भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. राहत की बात यह है कि 30 अक्टूबर तक रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान दाना का रांची में असर! कोल्हान में आंधी के साथ भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी, आज सभी स्कूल कॉलेज बंद
चुनावी तपिश के बीच रांची में बेमौसम बारिश, आने वाले दिनों में जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
झारखंड के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का भी येलो अलर्ट - Jharkhand Weather Report