राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह, 22 से 28 जुलाई के बीच कराई जाएंगी ये गतिविधियां - Fourth Anniversary Of NEP 2020

Fourth Anniversary of National Education Policy, राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 से 28 जुलाई तक सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.

Fourth Anniversary of National Education Policy
सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 6:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 से 28 जुलाई तक सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए. साथ ही शिक्षा सप्ताह के दौरान विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी.

देश के सरकारी स्कूलों में 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथी वर्षगांठ को सेलिब्रेट किया जाएगा. एक सप्ताह तक स्कूलों में अलग-अलग दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी. और इन्हें दूसरे राज्यों से साझा भी किया जाएगा. ताकि सभी राज्यों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना विकसित हो सके.

इसे भी पढ़ें -एनईपी 2020 के खिलाफ आंदोलन करेंगे शिक्षक, इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम बनाने के फरमान के खिलाफ भी रणनीति


शिक्षा सप्ताह

  • 22 जुलाई - टीचिंग लर्निंग मटेरियल डे
  • 23 जुलाई - फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी डे
  • 24 जुलाई - स्पोर्ट्स डे
  • 25 जुलाई - कल्चरल डे
  • 26 जुलाई - स्केलिंग एंड डिजिटल डे
  • 27 जुलाई - ईको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ डे
  • 28 जुलाई - कम्युनिटी इंवॉल्वमेंट डे

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि टीचिंग लर्निंग मटेरियल डे पर कक्षा वार गतिविधियां निर्धारित की गई हैं. इसमें प्रदर्शनी, क्विज कंपटीशन और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी डे के दिन छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी शामिल करते हुए विभिन्न खेलकूद, पोस्टर मेकिंग और रचनात्मक कार्य कराए जाएंगे.

इसके अलावा स्पोर्ट्स डे पर खेल और फिटनेस के महत्व को उजागर करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, इन खेलों में स्वदेशी और परंपरागत खेलों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कल्चरल डे के दिन कौशल और हस्तकला सामग्रियों को तैयार का प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें -टीचिंग प्रोफेशन में नहीं हैं फिर भी बन सकते हैं प्रोफेसर, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

कुछ इसी तरह स्किल एंड डिजिटल डे के दिन भी मिट्टी से तैयार खिलौने और ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता होगी. हालांकि, 27 जुलाई को आयोजित होने वाले ईको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ डे का आयोजन 7 अगस्त को प्रदेश में विशाल स्तर पर गतिविधि करते हुए आयोजित किया जाएगा.

शिक्षण सप्ताह के आखिरी दिन कम्युनिटी इंवॉल्वमेंट डे पर भामाशाह बनो अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सरकारी स्कूलों में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को सम्मानित भी किया जाएगा. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त ने इन सभी गतिविधियों को आयोजित करने के बाद इससे संबंधित तस्वीरें और रिपोर्ट का संकलन कर उन्हें प्राथमिकता पर परिषद को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details