रेवाड़ी:शहर की जाट धर्मशाला में आज जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करने पहुंचे. यहां पहुंचने पर जाट समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली भी मौजूद रहीं.
निजी स्कूल संचालकों को दी चेतावनी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नियम सभी पर लागू होते हैं. इसलिए शीतकालीन अवकाश में स्कूल खोला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, किसान नेता डल्लेवाल की नाजुक तबियत पर उन्होंने कहा कि ये हरियाणा का मामला नहीं है. पंजाब किसानों को सभी सुविधाएं क्यों नहीं देता.
"पहले की सरकारों ने किसानों के लिए क्या किया" : उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया तो पूरा भी किया लेकिन उससे पूर्व की सरकारों ने किसानों के लिये क्या किया, सभी जानते हैं. आज प्रदेश सरकार 24 फसलों को न केवल एमएसपी पर खरीद रही है, बल्कि उसकी गारंटी भी दे रही है.