सवाईमाधोपुर.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थाप्रधानों को चेतावनी दी कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ानी है. खराब रिजल्ट वाले स्कूलों में सबंधित विषय अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस अवसर पर जिला कलेक्टर खुशाल सिंह यादव मौजूद रहे. मंत्री ने जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उन्होंने शैक्षिक व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधरोपण करने के दिशा निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के संदर्भ में नामांकन करने का निर्देश दिया. बैठक में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि खराब रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी.