मदन दिलावर बोले-सूर्य नमस्कार पर बनेगा रिकॉर्ड जयपुर. फरवरी 15 और 16 को हिंदू पंचांग के मुताबिक सूर्य सप्तमी रहेगी. इस बीच राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी को सूर्य सप्तमी पर एक राज्य स्तरीय आयोजन का फैसला करते हुए स्कूलों को तैयारी का फरमान जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फरवरी माह में आने वाली सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य नमस्कार किया जाएगा. इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन भी मदद करेंगे.
बुधवार को विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस आयोजन को भव्य बनाया जाए और देश में एक रिकॉर्ड स्थापित किया जाए. उन्होंने दावा किया कि एक साथ करोड़ों की संख्या में सूर्य नमस्कार कर राजस्थान कीर्तिमान रचेगा.
पढ़ें:स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार! शिक्षा मंत्री ने कहा सूर्य सप्तमी पर बनाएंगे रिकॉर्ड
पंचायती राज के कामकाज पर कही यह बात: पंचायती राज मंत्री के रूप में मौजूदा एक्शन को लेकर जब मदन दिलावर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रयास रखेंगे. उन्होंने कहा कि बीते साढ़े पांच साल में जिस तरह से 26 बार BDO के ट्रांसफर हुए, यह दर्शाता है कि सरकारों की दिलचस्पी क्या रही होगी. उन्होंने कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि जहां पंचायती राज के तमाम अफसर बैठते हैं, वहां निर्माण कार्य 7 साल में भी पूरा ना हो. इसलिए उन्होंने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की थी.
पढ़ें:Surya Saptami 2022 : 2200 लोगों ने 24 घंटे में किये 1 लाख 22 हजार सूर्य नमस्कार
वीरप्पा मोईली के आरोप का दिया जवाब: मदन दिलावर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अध्यात्म के दम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन तक अन्य का त्याग किया था. यहां तक वह खुद भी नवरात्रि के 9 दिन अन्य त्याग कर जल पर व्रत कर चुके हैं. दिलावर बोले कि राम के विरोधी और आध्यात्मिक पर विश्वास नहीं करने वाले ही ऐसी बात कर सकते हैं.