देहरादून: देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर के विस्तार योजना को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है. बैठक में लगभग सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री शामिल होंगे. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी बैठक में शामिल होकर प्रदेश से जुड़े एनसीसी से संबंधित तमाम मामलों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी रखेंगे. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
23 सितंबर को दिल्ली में होगी राष्ट्रीय कैडेट कोर की बैठक:शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी के विस्तार को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है. जिसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में रक्षा मंत्रालय, एनसीसी और राज्यों के शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य एनसीसी विस्तार योजना को लागू करना और इसको लेकर राज्यों की ओर से आगे की रणनीति पर चर्चा के लिये योजना तैयार करना है.