चंडीगढ़:महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव, स्कूल सचिव होशियार सिंह और बस ड्राइवर महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि महेंद्रगढ़ के जीएल पब्लिक स्कूल की बसों के पास वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है. जिसके बाद परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं.
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दिए जांच के आदेश: परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरी घटना पर डिटेल इंक्वारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे खामियां रही हैं और जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं. उनकी जवाबदेही तय की जाए. जांच में दो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADC की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित
महेंद्रगढ़ जिला अधिकारी ने स्कूल हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए ये कमेटी जांच करेगी और अपने निष्कर्ष जल्द ही सौंपेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होंगे. उनके अलावा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कनीना, पुलिस उपाधीक्षक कनीना और जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल कमेटी के सदस्य होंगे. कमेटी को मामले की जांच करने और जल्द से जल्द अपने निष्कर्ष पेश करने के लिए कहा गया है.