रांची: ईडी ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य निवेश पोद्दार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने और संगठन को मजबूत करने में लगे निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार पर ईडी ने शिकंजा कसा है. ईडी ने निवेश कुमार की पांच डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया है. निवेश ने लेवी के पैसों से रांची के ग्रामीण इलाके में अपनी पत्नी के नाम पर यह जमीन खरीदी थी. ईडी ने निवेश और उनकी दोनों पत्नियों के बैंक खाते पहले ही फ्रिज कर चुकी है. ईडी ने बीते माह निवेश कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में चार्जशीट भी दायर किया था.
एनआईए व झारखंड पुलिस को भी ईडी ने भेजा पत्र
निवेश कुमार पर कार्रवाई से जुड़ी सूचना पीएमएलए 66 ए के तहत ईडी ने एनआईए और झारखंड पुलिस को भी भेजी हैं. साथ ही इस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. निवेश कुमार के खिलाफ एनआईए ने इसी मंगलवार को रांची की विशेष अदालत में चार्जशीट भी दायर किया था. निवेश के खिलाफ पहले से रांची के धुर्वा थाने में भी एफआईआर दर्ज है. एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि लेवी के पैसों से निवेश कुमार पीएलएफआई संगठन के लिए हथियार खरीदने में लगा था. उसने कई जगहों पर पैसों का निवेश किया है. भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में एनआईए उसे पहले से आरोपित घोषित कर चुकी है.