झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी का कसता शिकंजाः पीएलएफआई उग्रवादी निवेश की जमीन को जांच एजेंसी ने किया जब्त - ED seizes PLFI militant land

PLFI Militant Land. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य निवेश पोद्दार के खिलाफ ईडी ने बड़ी कारवाई करते हुए निवेश के जमीन को जब्त कर लिया है. निवेश, पोद्दार उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को मजबूत करने के लिए काम कर रहा था.

ed-seizes-plfi-militant-land-in-ranchi
प्रवर्तन निदेशालय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 11:04 PM IST

रांची: ईडी ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य निवेश पोद्दार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने और संगठन को मजबूत करने में लगे निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार पर ईडी ने शिकंजा कसा है. ईडी ने निवेश कुमार की पांच डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया है. निवेश ने लेवी के पैसों से रांची के ग्रामीण इलाके में अपनी पत्नी के नाम पर यह जमीन खरीदी थी. ईडी ने निवेश और उनकी दोनों पत्नियों के बैंक खाते पहले ही फ्रिज कर चुकी है. ईडी ने बीते माह निवेश कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में चार्जशीट भी दायर किया था.

एनआईए व झारखंड पुलिस को भी ईडी ने भेजा पत्र

निवेश कुमार पर कार्रवाई से जुड़ी सूचना पीएमएलए 66 ए के तहत ईडी ने एनआईए और झारखंड पुलिस को भी भेजी हैं. साथ ही इस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. निवेश कुमार के खिलाफ एनआईए ने इसी मंगलवार को रांची की विशेष अदालत में चार्जशीट भी दायर किया था. निवेश के खिलाफ पहले से रांची के धुर्वा थाने में भी एफआईआर दर्ज है. एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि लेवी के पैसों से निवेश कुमार पीएलएफआई संगठन के लिए हथियार खरीदने में लगा था. उसने कई जगहों पर पैसों का निवेश किया है. भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में एनआईए उसे पहले से आरोपित घोषित कर चुकी है.

कोयला कारोबारियों से वसूले पैसे

ईडी की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि पीएलएफआई के नाम पर निवेश कुमार ने झारखंड,ओडिशा, बंगाल और बिहार के कोयला कारोबारियों से काफी वसूली की थी. इसके बाद लेवी के पैसों से उसने जमीन और महंगी गाड़ियों की खरीद की थी. जहां ईडी ने जमीन को जब्त किया है, वहीं लेवी के पैसों से खरीदी गई गाड़ियों को रांची पुलिस ने पूर्व में ही जब्त किया था. फिलहाल निवेश रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.

ये भी पढ़ें:बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:पीएलएफआई को मजबूत करने से जुड़ा केसः एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, दो लोगों पर वसूली का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details