चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है. ईडी के निशाने पर हरियाणा कांग्रेस के नेता दिखाई दे रहे हैं. पार्टी के एक विधायक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. एक पर एक्शन के बाद जांच चल रही है. वहीं, पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार:प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार देर रात को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. मामला जनवरी महीने में हुई रेड से जुड़ा है. उस समय अवैध खनन के मामले में ईडी ने इनेलो नेता दिलबाग सिंह और सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार से जुड़ा था. इसी मामले में ईडी के समक्ष सुरेंद्र पंवार पेश हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिए. जानकारी के मुताबिक ईडी को उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के सबूत जनवरी में हुई रेड में मिले थे. एल किन सुरेंद्र पंवार के जवाब से जब ईडी संतुष्ट नहीं हुई, तो उनको गिरफ्तार किया गया. वहीं, कोर्ट ने सुरेंद्र पंवार को 9 दिनों का रिमांड पर भेज दिया है.
मुश्किल में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह!:कांग्रेस के एक और विधायक राव दान सिंह की भी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. 17 जुलाई को ईडी ने उनके और उनसे जुड़ी संस्थाओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह मामला 1392 करोड़ के बैंक कर्ज में धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. ईडी की तलाशी में विधायक राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह की संस्थाओं सहित समूह संस्थाओं/व्यक्तियों के परिसरों से 1.42 करोड़ रुपये की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, 32 अज्ञात फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर, ट्रस्ट आदि के दस्तावेज बरामद हुए हैं. अब इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा ही है कि ईडी राव दान सिंह को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
हुड्डा से जुड़े मामले में ईडी ने संपत्ति की जब्त:ऐसा नहीं है कि ईडी के रडार पर कांग्रेस विधायक ही हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी मुश्किलें बढ़ सकती है. हुड्डा सरकार में हुई जमीन की खरीद के मामले में ईडी ने गुरुग्राम में M3M की 300 करोड़ की 88.29 एकड़ जमीन अटैच की है. M3M के प्रमोटर बसंत और रूप कुमार बंसल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कमर्शियल कॉलोनी बनाने के लिये 10.35 एकड़ जमीन गलत तरीके से ली थी. इसके बाद इस ज़मीन को कंपनी को 726 करोड़ में को बेच दिया था. काबिले गौर है इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ पहले ही ED ने मामला दर्ज किया हुआ हैं.
ईडी रडार पर पहले से कुछ विधायक:हालांकि ईडी ने इससे पहले एक मई को पानीपत के समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को भी गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी. जुलाई महीने में बीते साल उनके आवास पर रेड भी हुई थी. इस मामले में विधायक धर्म सिंह छौक्कर की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हुई थी.