उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी-मनी लांड्रिंग मामले में ED ने कानपुर और कुशीनगर में की छापेमारी - RAJ KUNDRA PORNOGRAPHY CASE

Raj Kundra Pornography Case: दोनों ही जगह जिनके ठिकानों पर रेड पड़ी है वे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करते हैं.

Etv Bharat
राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी-मनी लांड्रिंग मामले में ED ने कानपुर और कुशीनगर में की छापेमारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 3:13 PM IST

कुशीनगर/कानपुर: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने यूपी में कानपुर और कुशीनगर में छापेमारी की. दोनों ही जगह जिनके ठिकानों पर ED ने रेड डाली है वे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन के लिए काम करते हैं. टीम ने कुशीनगर में अतुल श्रीवास्तव के यहां छापेमारी की. अतुल की साफ्टवेअर कंपनी है और उनकी कुछ एनजीओ में सक्रिय भूमिका है. उनकी मां से टीम पूछताछ कर रही है.

पड़रौना निवासी अतुल श्रीवास्तव के खाते में मनी लांड्रिंग का पैसा आने के शक में ईडी की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया लेकिन, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. ईडी की कार्रवाई पडरौना शहर में भीतर स्थित अतुल श्रीवास्तव के घर पर चल रही है. मनी लांड्रिंग का मामले में घंटो से ईडी की टीम घरवालों से पूछताछ कर रही.

वहीं, ईडी ने कानपुर के श्याम नगर स्थित अरविंद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की. अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम संभालता है. अरविंद्र श्रीवास्तव अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है. हर्षिता का मायका कानपुर के बर्रा में है. बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कई साल पहले हर्षिता ने अपनी मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था.

उस समय खाते में 20 हजार रुपए थे. इसके बाद उसी खाते में 2 करोड़ 33 लाख रुपये आ गए. जिसकी जांच अब ED करने आई है. अरविंद और हर्षिता कानपुर में नहीं रहते हैं. लेकिन, ईडी की टीम घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. खाते में दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर हुई, कहां से इतने रुपए आए, इसी की जांच के लिए ED पूछताछ कर रही है. इन रुपयों को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःरायबरेली के सबसे महंगे होटल में लगी आग; नहीं थे कोई सेफ्टी इंतजाम, फायर विभाग की NOC भी नहीं थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details