दरभंगा: ईडी पिछले कुछ दिनों से राज्य समेत देशभर में कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं ईडी ने चुनाव के बीच झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कारवाई करते हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी कर 25 करोड़ से ज्यादा रुपये की बरामदगी की है. ईडी की इस कार्रवाई पर जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा महागठबंधन पर हमलावर है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का यही राजनीति है. ये फिर आएंगे तो इसी तरह की लूट खसोट करेंगे.
इंडिया गठबंधन पर बरसे संजय झा:वहीं संजय झा ने कहा की ये जो इंडिया गठबंधन वाले लोग हैं. चुनाव में जिस तरह का कालाधन का उपयोग कर रहे हैं. उसकी कलई खुल रही है. बिहार और देश की जनता देख रही है. इस चुनाव में जनता सारा हिसाब उन लोगों का कर देगा. यहीं राजनीति ये लोग करते रहे हैं. इसी वजह से ही एक्शन होता है और कार्रवाई हो रही है. आप लोगों ने खुद देखा है कि किस प्रकार का पैसा इन लोगों ने रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि सारा काला धन को ये लोग चुनाव में लगाते हैं और चुनाव को प्रभावित करने का कोशिश करते हैं.
"महागठबंधन का यही राजनीति है. ये फिर आएंगे तो इसी तरह की लूट खसोट करेंगे. इंडिया गठबंधन वाले लोग चुनाव में जिस तरह का कालाधन का उपयोग कर रहे हैं. उसकी कलई खुल रही है. बिहार और देश की जनता देख रही है. इस चुनाव में जनता सारा हिसाब उन लोगों का कर देगा."- संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद